Summit 2024: क्वाड समिट से पहले अमेरिका ने चीन को लताड़ा है. अमेरिका ने चीन को कड़ा संदेश दिया है कि उसे साउथ चाइना सी में अपनी आक्रामक हरकतों से बाज आना चाहिए. वहीं, अमेरिका ने भारत की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. भारत और चीन को लेकर यूएस फॉरेन डिपार्टमेंट की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने बड़े बयान दिए हैं. बता दें कि क्वाड भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका देशों का एक पावरफुल ग्रुप है. 21 सितंबर को ये समिट अमेरिका में आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें: पेजर, वॉकी-टॉकी में धमाकों से हिजबुल्लाह की मांद में हाहाकार, ऑपरेशन 'बिलो द बेल्ट' का क्या है चीन कनेक्शन?
‘Quad को सिक्योरिटी अलायंस नहीं’
यूएस फॉरेन डिपार्टमेंट की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा, ‘...Quad कोई सिक्योरिटी अलायंस नहीं है. लेकिन, सच्चाई यह है कि चीन बहुत आक्रामक कार्रवाई कर रहा है. समुद्री सुरक्षा के लिए Quad 2022 से समुद्री डोमेन जागरूकता के लिए इंडो-पैसिफिक पार्टनरशिप पर काम कर रहा है. हम, QUAD देश समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अपने पड़ोसी देशों के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं और प्रदान भी कर रहे हैं.’
‘चीन को नहीं चाहिए ऐसी हरकतें’
मार्गरेट मैकलियोड ने चीन को साउथ चाइना सी के मसले पर घेरा. उन्होंने चीन को साउथ चाइना सी में अपनी नापाक हरकतों से बाज आने की हिदायत दी. उन्होंने आगे कहा कि, ‘हाल ही में हमने देखा कि फिलीपींस के कोस्ट गार्ड शिप पर हमला किया गया, क्योंकि चीन साउथ चाइना सी में बहुत आक्रामक है, अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार को इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए.’
#WATCH | US State Department Hindustani spokesperson, Margaret MacLeod says, "...QUAD is not a security alliance. But, the truth is China is taking very aggressive action... For maritime security, QUAD has been working on the Indo-Pacific Partnership for Maritime Domain awareness… pic.twitter.com/jE38m4UaVN
— ANI (@ANI) September 19, 2024
ये भी पढ़ें: भारत को MQ-9B ड्रोन बदल कर देगा अमेरिका, बंगाल की खाड़ी में हुआ था क्रैश, जानें कितना खतरनाक है ये ‘शिकारी’
‘भारत के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे’
मार्गरेट मैकलियोड ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, ‘भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा, अंतरिक्ष सहयोग और प्रौद्योगिकी सहित सहयोग की एक विस्तृत श्रृंखला है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रही हूं कि यह साझेदारी द्विदलीय है, अमेरिका का राष्ट्रपति कोई भी बने, भारत के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. यह मीटिंग व्यक्तिगत हित के बारे में नहीं है बल्कि हमारे सामूहिक हित भी उच्च हैं, आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि हम किन क्षेत्रों में सहयोग करेंगे.’
#WATCH | US State Department Hindustani spokesperson, Margaret MacLeod says "QUAD since its inception has been working to better the lives of people in the Indo-Pacific region. President Biden decided to host the QUAD leaders summit in Delaware because it's his state and he… pic.twitter.com/Z7uJVnPFma
— ANI (@ANI) September 19, 2024
ये भी पढ़ें: क्या है Venus Orbiter Mission, जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, शुक्र ग्रह के किन रहस्यों को सुलझाएगा ISRO?
क्वाड समिट में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
क्वाड का इस साल चौथा शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसकी मेजबानी इस बार अमेरिका कर रहा है. क्वाड समिट में शिकरत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. अपने यूएस दौरे के दौरान पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को भी संबोधित करेंगे. भारत ने 2025 में अगले क्वाड समिट की मेजबानी करने पर सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें: Japan Army Scandal: क्या है जापान का वॉर टाइम 'डर्टी' स्लेवरी कांड, पूरी कहानी जान कांप जाएगी रूह!