Ankara, Turkey Terror Attack: तुर्किए की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला हुआ है. ये आतंकी हमला एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इंक. (TUSAS) पर हुआ है. इस दौरान आतंकी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते दिखे. गोलियां की तड़तड़ाहट से TUSAS कंपनी का पूरा कैंपस गूंज उठा. इस हमले से कंपनी के कर्मचारी खौफ में दिखे. वे जान बचाने के लिए कुर्सियों और टेबलों के नीचे छुपाते हुए दिखे. इस आतंकी हमले के वीडियो भी सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi met with Xi Jinping: 5 साल बाद PM मोदी-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत
Security cameras captured one of the terrorists who managed to enter the TUSAŞ aerospace facility in Ankara.
— Ulfh3dnar (@Ulfh3dnar_) October 23, 2024
The footage shows that there were at least two attackers who opened fire on people at a checkpoint.#Ankara #Turkey pic.twitter.com/CYXZKcsEZQ
आतंकी हमले से तुर्किए में हड़कंप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आतंकी किस तरह से पूरे हमले को अंजाम देते हैं. वीडियो में दिखता है कि एक आतंकी हाथ में खतरनाक हथियार लिए हुए TUSAS कंपनी के कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दाखिल होता है. वह कंपनी के बाद जबरदस्त धमाका भी होता है. एक अन्य आतंकी पार्किंग स्थल में गोलियां बरसाते हुए दिखाई देता है. इस आतंकी हमले से पूरी तुर्किए में हड़कंप मच गया है. इस आतंकी हमले के कई वीडियो एक्स पर वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा है मिया खलीफा करवा चौथ? अनूठे प्यार की गजब है ये कहानी!
आतंकी हमले में मारे गए 3 लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि मरने वालों की गिनती बढ़ सकती है. आतंकी हमले के दौरान TUSAS कंपनी के कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल दिखाई दिया. इस आतंकी हमले के पीछे कौन है और किस वजह से ये आतंकी हमला किया गया है. अभी तक इस बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: क्या है कैटफिशिंग, Netflix पर रिलीज डॉक्यूमेंट्री Sweet Bobby: My Catfish Nightmare में दिखाया शॉकिंग इस्तेमाल
सुरक्षा बलों ने घेरा TUSAS का पूरा कैंपस
आतंकी हमले के बाद तुर्किए के सुरक्षा बलों ने TUSAS कंपनी के कैंपस को चारों तरफ से घर लिया. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ तुरंत ऑपरेशन चलाया. इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है BRICS Pay, भारत समेत इन देशों को रूस ने दिया जिसका प्रस्ताव, US के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक?