/newsnation/media/media_files/2025/07/21/air-force-jet-crashes-into-college-2025-07-21-16-41-25.jpg)
Air Force jet crashes into college Photograph: (Social Media)
Bangladesh Air Force jet crashes : बांग्लादेश एयर फोर्स का एक ट्रेनर फाइटर एफ-7 हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा उस समय हुआ जब बांग्लादेश वायु सेना का विमान आज यानी सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे राजधानी ढाका स्थित उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार विमान माइलस्टोन कॉलेज के नॉर्थ कैंपस के स्थित एक स्कूल की बिल्डिंग पर जा गिरा. इस हादसे से स्कूल और आसापास के इलाके में हड़कंप मच गया.
#NewsUpdate ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 21, 2025
Bangladesh Air Force jet crash: At least 16 dead, more than 100 injured
At least 16 people have died, including the pilot of the aircraft, as a Bangladesh Air Force training jet crashes into Milestone College campus.
An emergency hotline number 01949-043697 has… pic.twitter.com/ASL7Wu9u8G
सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की बिल्डिंग पर विमान गिरने के बाद छात्र कैसे जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश वायु सेना के ट्रेनर विमान एफ-7 ने मंगलवार दोपहर 1:06 पर टेक ऑफ किया था और इसके 24 मिनट के बाद लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है, लेकिन घटना की वजह और हादसे में हताहत व घायलों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 एक चाइनीज विमान है.
Bangladesh: 19 dead, over 100 injured in Dhaka jet crash
— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2025
Read @ANI story | https://t.co/7FV6C6124Q#Bangladesh#Dhaka#Jetcrashpic.twitter.com/htoZ7Xv4GZ
तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान ने दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी और उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा. जिस स्कूल परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां कक्षाएं चल रही थीं.