Advertisment

Bangladesh Crisis : कुछ डिटेन तो कुछ फरार, देश छोड़ चुके हैं हसीना के ये खासमखास

बंग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना ने शेख हसीना को महज 45 मिनट में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. इस दौरान वह अपनी बहन शेख रेहाना और अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ एक सैन्य विमान में सवार हुईं और भारत के गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे पर उतरीं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bangladesh Crisis 1

शेख हसीना कैबिनेट (X)

Advertisment

बंग्लादेश में तख्तापलट के बाद सेना ने शेख हसीना को महज 45 मिनट में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. इस दौरान वह अपनी बहन शेख रेहाना और अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ एक सैन्य विमान में सवार हुईं और भारत के गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे पर उतरीं. शेख हसीना के अलावा उनकी पार्टी अवामी लीग के कई वरिष्ठ नेता भी देश छोड़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवामी लीग के महासचिव और सड़क मंत्री अब्दुल क्वादर रविवार को ही देश छोड़कर भाग गए हैं. वहीं, हसीना के इस्तीफे से पहले ही उनकी सरकार में मंत्री अनीसुल हक देश छोड़कर चले गए थे.

पूरे मंत्रिमंडल को भागने के लिए होना पड़ा मजबूर

बता दें कि एक नहीं बल्कि कई मंत्रियों ने देश से निकलने की कोशिश की, लेकिन कुछ सफल रहे और कुछ को हिरासत में ले लिया गया. शेख हसीना की सरकार में टेलीकॉम मंत्री जुनैद अहमद भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके अलावा शेख हसीना के निवेश सलाहकार और सांसद सलमान एफ रहमान ने भी रविवार को देश छोड़ दिया. इस बीच, ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के मेयर और हसीना के भतीजे शेख फज्ल नूर तापोश के शनिवार को सिंगापुर की उड़ान से रवाना होने की खबर है.

ये भी पढ़ें- ...तो लग गई मुहर, यहां शरण लेने वाली हैं पूर्व पीएम शेख हसीना?

सुप्रीम कोर्ट के जज हो चुके हैं फरार

शेख हसीना की सरकार में विवादास्पद सांसदों की सूची में शीर्ष पर रहे शमीम उस्मान ने भी पिछले हफ्ते देश छोड़ दिया. वहीं, शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद ताजुल इस्लाम भी देश छोड़कर भाग गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व वित्त मंत्री अबुल हसन अली और खेल मंत्री नजमुल हसन पापो भी देश छोड़ चुके हैं. यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट के जज मोहम्मद बदरुज्जमां भी देश छोड़कर भाग गए हैं.

आख़िर ये स्थिति कैसे बनी?

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर कई दिनों से छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसे शेख हसीना नजरअंदाज कर रही थीं. छात्रों की मांग थी कि मुक्ति संग्राम में विवादास्पद कोटा प्रणाली को ख़त्म किया जाए. अब यह मुक्ति संग्राम क्या है?  मुक्ति संग्राम यानी पाकिस्तान से जब 1971 में पश्चिमी पाकिस्तान से बांग्लादेश का निर्माण हुआ और उस काल को मुक्ति संग्राम कहा जाता है. 

मुक्ति संग्राम में मारे गए लोगों के परिवारों को नौकरियों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. छात्रों की मांग है कि इसे खत्म किया जाए. छात्रों की मांग पर इसे ख़त्म कर दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने इसे बहाल कर दिया, जिसके बाद विरोध तेज़ हो गया. प्रदर्शन को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया और इसे 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके.

Bangladesh Sheikh Hasina Attack on Sheikh Hasina Bangladesh Crisis Bangladesh Crisis News
Advertisment
Advertisment
Advertisment