बांग्लादेश के चटगांव में जात्रा मोहन सेन हॉल में पूजा मंडप में इस्लामी गीत गाने पर बवाल खड़ा हो गया. इस दौरा हिन्दुओं को इस्लामिक कन्वर्जन को लेकर मजबूर करने के मामला में पूजा समिति के एक नेता के साथ 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस्लामिक कट्टरपंथ फैलाने के मामले में चटगांव महानगर पूजा उत्सव परिषद के कोषाध्यक्ष सुकांता विकास महाजन ने इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ शुक्रवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने अब तक छह इस्लामिक कट्टरपंथियों को पकड़ा है. गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की पहचान सामने आ चुकी है. ये नाम हैं मोहम्मद नूरुल इस्लाम (34), शाहिदुल इकबाल (42), मोहम्मद मामून (27), अब्दुल्ला इकबाल (30), गुलाम मुस्तफा (36) और मोहम्मद रोनी (28). कोतवाली थाने के प्रमुख फजलुल कादर के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दंड संहिता की धारा 295, 296 और 298 के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले दो आरोपियों को शाहिदुल और नूरुल को पकड़ लिया गया था.
जाने क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश की मीडिया में सरकार नवरात्र मे दुर्गा पूजा के पंडालों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने दावा करती रही हैं. उसकी ओर से कहा गया कि दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा को लेकर सेना को देश की सड़कों पर उतारा गया है. मगर जमीनी हालात इससे बिल्कुल हटकर हैं. इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार दुर्गा पूजा के पंडालों पर अटैक कर रहे हैं. यहां पर जबरन इस्लामिक प्रचार हो रहे हैं. हिन्दुओं को खुलेआम इस्लामिक कन्वर्जन को लेकर मजबूर किया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना बांग्लादेश के चिटगांव से भी सामने आई. यहां पर जमात ए इस्लामी नाम का मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन जबरन दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गया. उसने हिन्दुओं को इस्लाम अपनाने को मजबूर किया.
सोशल मीडिया यूजर ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेश’ की ओर से शेयर की गई जानकारी के तहत, जमात ए इस्लामी कट्टरपंथी संगठन के सैकड़ों लोग चिटगांव के जेएम दुर्गा पूजा पंडाल में घुसे. यहां पर कट्टरपंथियों ने माता के बज रहे भजन को बंद करवाया. उसकी जगह पर कट्टरपंथियों ने घंटों इस्लामिक भजन और गजलें बजाई.