/newsnation/media/media_files/2025/07/22/bangladesh-plane-crash-2025-07-22-07-32-54.jpg)
बांग्लादेश विमान हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत Photograph: (Social Media)
Bangladesh Jet Crashes: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. दरअसल, सोमवार (21 जुलाई, 2025) को बांग्लादेश वायु सेना का एक लड़ाकू विमान ढाका में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज कैंपस में क्रैश हो गया. इस हादसे में स्कूली बच्चों सहित कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. हालांकि, शुरुआत में मृतकों की संख्या 20 बताई गई थी. लेकिन डॉक्टरों के हवाले विदेशी मीडिया ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इस हादसे में 171 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं.
पिछले महीने अहमदाबाद में हुआ था विमान हादसा
बता दें कि ये हादसा अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के एक महीने बाद हुआ है. जिसमें 260 लोगों की जान गई थी. एयर इंडिया के इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही ये विमान हादसे का शिकार हो गया और एयरपोर्ट के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर के ऊपर क्रैश हो गया.
हादसे में पायलट की भी गई जान
बांग्लादेशी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि, हादसे में चीन निर्मित F-7 BJI विमान के पायलट की भी मौत हो गई. बांग्लादेशी सेना ने बताया कि हादसा विमान में यांत्रिक खराबी के चलते हुआ. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 171 लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर आठ से 14 साल के स्कूली बच्चे शामिल हैं. अभी तक हादसे के सटीक कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि, शुरुआती जांच में कहा गयाहै कि विमान में यांत्रिक खराबी के चलते हादसे का शिकार हुआ.
बांग्लादेश में मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा
ढाका में हुए विमान हादसे के बाद बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. यूनुस ने कहा, "वायु सेना, माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ही इस दुर्घटना से प्रभावित अन्य लोगों को हुई क्षति अपूरणीय है."
1984 के बाद अब तक का सबसे भीषण हादसा
बता दें कि बांग्लादेश में 1984 के बाद ये सबसे घातक हादसा है. साल 1984 में चटगांव से ढाका जा रहा एक यात्री विमान भारी बारिश के दौरान क्रैश हो गया था. इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Air Force Jet Crashes : बांग्लादेश विमान हादसे में 19 लोगों की मौत और 100 घायल
ये भी पढ़ें: Bangladesh Air Force Jet Crashes : बांग्लादेश विमान हादसे में 19 लोगों की मौत और 100 घायल