Advertisment

बांग्लादेश ने फिर की गुस्ताखी, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, इस बात को लेकर जताया विरोध

Bangladesh: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त प्रनय वर्मा को बांग्लादेश ने अगरतला मामले पर पूछताछ के लिए बुलाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bangladesh High Commission

बांग्लादेश सहायक उच्चायोग (Social Media)

Advertisment

Bangaladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं. पिछले दिनों हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद भारत में भी इसका कड़ा विरोध जताया गया. इस बीच त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेशी राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना हुई. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की गई है.

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को किया गया तलब

इस बीच बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया और अगरतला की घटना को लेकर विरोध जताया. यही नहीं बांग्लादेश ने अगरतला में अपनी काउंसलर सर्विस को भी बंद करने का ऐलान कर दिया. बांग्लादेश की सरकारी न्यूज एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था (BSS) के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त मंगलवार शाम चार बजे विदेश मंत्रालय में दाखिल हुए. उन्हें बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह ने तलब किया.

ये भी पढ़ें: बुरे फंसे पप्पू यादव! Z सिक्योरिटी के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम का किया इस्तेमाल

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कल यानी सोमवार (2 दिसंबर 2024) को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में कथित तौर पर कुछ लोग घुस गए. उसके बाद उन्होंने वहां जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. इस घटना की भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की और और कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस घटना के बारे में पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार के बताया कि ड्यूटी में कथित लापरवाही के चलते चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

ये भी पढ़ें: 'मुझे तो दिल्ली में आना ही नहीं पसंद', जानें ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?

भारत पर क्यों आगबबूला है बांग्लादेश

बता दें कि बांग्लादेश में इसी साल जुलाई में हुए सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद वह 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. उसके बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ भी हिंसा बढ़ गई. इस बीच पिछले हफ्ते चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद इस तनाव ने बड़ा रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें: India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा

उसके बाद भारत में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग बढ़ गई. इन्हीं सबके चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को अगरतला स्थिति बांग्लादेश के उप उच्चायोग भवन पर हमला कर दिया. जिसपर भारत ने खेद जताया और देशभर में बांग्लादेश उच्चायोग के भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. लेकिन भारत की कार्रवाई से बांग्लादेश को संतुष्टि नहीं मिली और उसने ढाका में भारतीय उच्चायोग को पूछताछ के लिए बुला लिया.

Bangladesh Bangladesh violence indian high commission World News Indian High Commissioner
Advertisment
Advertisment
Advertisment