Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है. शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. बावजूद इसके देश में हिंसा नहीं थमी और उपद्रवियों अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के अलावा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के समर्थकों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास और संसद पर धावा बोल दिया और शेख हसीना के घर का सामान लूटकर ले गए. उपद्रवियों सोमवार को जेसोर के एक होटल में आग लगा दी. जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए. जबकि 84 लोग घायल हुए हैं.
उपद्रवियों ने आवामी लीग नेता के होटल में लगाई आग
जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने जिस होटल को निशाना बनाया है वह होटल आवामी लीग के नेता शाहीन चकलादार का बताया जा रहा है. वह जेरोस जिले के आवामी लीग के महासचिव हैं. डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने होटल में आगजनी की खबर की पुष्टि की है. वह इस आगजनी में मारे गए लोगों में से दो की पहचान हो गई है. इनमें एक की पहचान 20 वर्षीय चयन और दूसरे की 19 वर्षीय सेजन हुसैन के रूप में हुई है. वहीं जनरल अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन-या-रशीद का कहना है कि कम से कम 84 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है, इनमें से अधिकांश छात्र है.
-
Aug 06, 2024 15:12 ISTबांग्लादेश हिंसा पर राज्यसभा में क्या बोले विदेश मंत्री?
S Jaishankar in Rajaya Sabha: विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि भारत बांग्लादेश में अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है, जो शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद राजनीतिक संकट की चपेट में है. राज्यसभा में अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने कहा, "पिछले 24 घंटों में, हम ढाका में अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं. अभी तक यही स्थिति है. मैं सदन की समझ और समर्थन चाहता हूं एक महत्वपूर्ण पड़ोसी से संबंधित संवेदनशील मुद्दों के संबंध में, जिस पर हमेशा एक मजबूत राष्ट्रीय सहमति रही है."
-
Aug 06, 2024 14:36 ISTशेख हसीना को स्वदेश पहुंचा बांग्लादेश वायु सेना का विमान
Bangladesh Violence Live Update: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत छोड़कर बांग्लादेश वायुसेना के विमान स्वदेश पहुंच गया है. विमान ने बांग्लादेश के एक एयरबेस पर लैंड किया.
Bangladesh Air Force's C-130J transport aircraft carrying seven military personnel lands at Bangladeshi air base
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/CeJgwRlwDD#Bangladesh #BangladeshCrisis -
Aug 06, 2024 12:21 ISTदोपहर साढ़े तीन बजे लोकसभा में बांग्लादेश पर बयान देंगे विदेश मंत्री
Bangladesh Violence Live Update: बांग्लादेश में हिंसा के बाद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज दोपहर साढ़े तीन बजे लोकसभा में बांग्लादेश पर स्वतः संज्ञान बयान देंगे.
External Affairs Minister Dr S Jaishankar to make a suo motu statement in Lok Sabha at 3.30 pm on the situation in Bangladesh
— ANI (@ANI) August 6, 2024
(file photo) pic.twitter.com/gMrOoy4ufu -
Aug 06, 2024 11:42 ISTशेख हसीना के बेटे ने पाकिस्तान पर लगाए ये आरोप
Bangladesh Violence Live Update: बांग्लादेश में भड़की हिंसा की चिंगारी में शेख हसीना की कुर्सी चली गई. अब शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने पाकिस्तान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आशंका जताई कि उनके देश में जारी हिंसा के पीछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. यही नहीं सजीब ने बांग्लादेश हिंसा के पीछे अमेरिका की भूमिका से भी इनकार नहीं किया.
-
Aug 06, 2024 10:51 ISTबांग्लादेश के हालातों पर हमारी नजर- विदेश मंत्री
All Party Meeting Live Update: सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि बांग्लेदेश के हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल बांग्लादेश में 12 से 13 हजार भारतीय मौजूद हैं लेकिन उन्हें अभी वापस जाने की जरूरत नहीं है. विदेश मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि शेख हसीना के मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
-
Aug 06, 2024 10:29 ISTबांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक शुरू
All Party Meeting Live Update: बांग्लादेश मुद्दे पर संसद मे सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ब्रीफ कर रहे हैं.विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दे रहे हैं. बैठक में राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत तमाम दलों के राजनेता मौजूद हैं.
#WATCH | Delhi: All-party meeting underway in the Parliament on the issue of Bangladesh. EAM Dr S Jaishankar briefs the members of different political parties. pic.twitter.com/q6GxNEZ14d
— ANI (@ANI) August 6, 2024 -
Aug 06, 2024 10:21 ISTबांग्लादेश वायुसेना के सी-130जे ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर ने हिंडन एयर बेस से भरी उड़ान
Bangladesh Violence Live Update: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंचा बांग्लादेशी बांग्लादेश वायुसेना के सी-130जे ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर वापस चला गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रख रही हैं.
The C-130J transport of the Bangladesh Air Force took off from the Hindon air base in the morning today around 9 AM and is moving towards its next destination. Indian security agencies are monitoring it closely: Sources
— ANI (@ANI) August 6, 2024 -
Aug 06, 2024 10:07 ISTराहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे होंगे बैठक में शामिल
All Party Meeting Live Update: थोड़ी देर में सर्वदलीय बैठक शुरू होने जा रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. बता दें कि ये सर्वदलीय बैठक बांग्लादेश मुद्दे पर हो रही है. जिसमें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बैठक की जानकारी देंगे.
Leader of Opposition in both Houses, Rahul Gandhi (Lok Sabha) and Mallikarjun Kharge (Rajya Sabha) to attend the all-party meeting on the Bangladesh issue.
— ANI (@ANI) August 6, 2024 -
Aug 06, 2024 09:48 ISTबांग्लादेश मुद्दे पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Bangladesh Violence Live Update: बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वह सोमवार शाम को ही सेना के हेलीकॉप्टर से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर पहुंच गईं. शेख हसीना को यहां से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन उनके लंदन जाने के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. इस बीच केंद्र सरकार ने आज सुबह 10 बजे बांग्लादेश के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बैठक की जानकारी देंगे.
Government calls an all-party meeting at 10 AM today on the Bangladesh issue. EAM Dr S Jaishankar to brief the meeting.
— ANI (@ANI) August 6, 2024 -
Aug 06, 2024 09:44 ISTभारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Bangladesh Violence Live Update: बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबारी में एकीकृत चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है. बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने सोमवार को बांग्लादेश की पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका स्थित अपना आवास छोड़ दिया.
#WATCH | Visuals from Integrated Check Post (ICP) at Fulbari on the India-Bangladesh border in West Bengal's Jalpaiguri.
— ANI (@ANI) August 6, 2024
Sheikh Hasina has resigned as the Bangladesh PM and left her residence in Dhaka, amid massive protests in her country. pic.twitter.com/R1pIUKiKx1 -
Aug 06, 2024 09:41 ISTउपद्रवियों का जेल पर धावा, 500 कैदियों को छुड़ाया
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी अभियान के बीच शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. इस बीच उपद्रवियों ने बांग्लादेश के शेरपुर जिला जेल पर धावा बोल दिया. इसके बाद जेल में बंद करीब 500 कैदी फरार हो गए. वही इससे पहले सोमवार को भी उपद्रवियों ने कर्फ्यू के बावजूद लाठी-डंडों और हथियारों के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान भीड़ ने दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित जिला जेल पर धावा बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने जेल का गेट तोड़ दिया और वहां आग लगा दी. इसके बाद जेल में बंद कैदियों भगाना शुरू कर दिया.