कभी आपकी आंखों के सामने ऐसी चीजे सामने आ जाती हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता है. मगर किसी जोहरी की हाथ में यह चीज पहुंचती है तो यह अचानक बहुमूल्य हो जाती है. कभी-कभी कूड़े-कचरे के ढेर से कोई अनमोल चीज मिल जाती है. आज आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं. उसने खुद अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस शख्स का नाम मैट विंटर है जिसे 11 साल की उम्र में ऐसी ही पुरानी चीज मिली. उसे पुरानी पेंटिंग मिली. उस पेंटिंग को कचरे के ढेर से उठाकर वो अपने घर पर ले गया. सालों बाद एक दिन जब मैट ने उस पेंटिंग को ऑनलाइन नीलामी में डाला तो उस पर लोग जमकर बोली लगाने लगे. मैट इसे सामान्य पेंटिंग की तरह समझ रहा था. असल में यह एक ऐतिहासिक धरोहर थी. इस पेंटिंग की नीलामी से मैट की किस्मत चमक उठी. यह पेटिंग करोड़ों डॉलर में बिक रही है.
प्राचीन वस्तुओं पर टिकी रहती थी नजर
मैट ने बताया कि जब मैं दस साल था, तब से ही मेरी नजर प्राचीन वस्तुओं पर टिकी रहती थी. उसे लगता था कि इन चीजों को सहेजकर रखना चाहिए. ऐसे में मैंने अपने आंटी के के बगीचे में जगह बनाई यह सभी चीजें यहां पर एकत्र करता रहा. इसे सहेजकर रखकर देता था.
मैट ने आगे बताया कि उसने 11 साल की उम्र में इस पेटिंग को खोजा था. दरअसल, वह क्रैनब्रुक टिप की ओर जा रहा था, तभी उसके सामने कई कारें आ जाती हैं. उस समय वह कुछ समझ पाते तब तक उन लोगों ने कार से कूड़े के बैग और अवांछित सामान को निकालने लगे. तब उनकी नजर गाड़ी में रखी एक पेंटिंग पर पड़ी. एक बड़ी तस्वीर, जिसमें एक बख्तरबंद योद्धा दिखाई दे रहा था. वह अपने कुत्ते के साथ घोड़े पर सवार था. वह एक शैतान और मौत की आकृति के पीछे जाने की कोशिश कर रहा था. उसे लगा यह काफी अच्छी पेंटिंग है इसलिए उसने इसे सहेज लिया.