PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रूस के कजान शहर पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी कजान में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे हैं. ये शिखर सम्मेलन कजान में ही आयोजित हो रहा है. जिसकी अध्यक्षता इस बार रूस कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.
रात्रिभोज के साथ शुरू होगा शिखर सम्मेलन
रूस के सरकारी मीडिया के मुताबिक, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कजान में मंगलवार शाम सभी नेताओं के लिए एक दोस्ताना रात्रिभोज के साथ शुरू होगा. टीएएसएस के मुताबिक, "आज, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बातचीत करेंगे. सभी नेताओं के बीच कई विषयों पर चर्चा करने की उम्मीद है."
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुटने लगा दम, कई इलाकों में AQI पहुंचा 300 के पार
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he lands in Kazan, Russia. He is here to attend the 16th BRICS Summit, being held under the Chairmanship of Russia.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
The Prime Minister is also expected to hold bilateral meetings with his counterparts from BRICS… pic.twitter.com/o1yxTcxQS7
रूस रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी
बता दें कि रूस की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा, "ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कज़ान के लिए रवाना हो रहा हूं. भारत ब्रिक्स को बहुत महत्व देता है, मैं व्यापक विषय पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं. मैं वहां विभिन्न नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं."
"PM Narendra Modi lands in the heritage city of Kazan, Russia. On arrival, the PM was warmly received by the Head of the Republic of Tatarstan Rustam Minnikhanov," tweets MEA spokesperson Randhir Jaiswal
— ANI (@ANI) October 22, 2024
(Source - Randhir Jaiswal/X) pic.twitter.com/MoAgoQ6Erl
ये भी पढ़ें: ये क्या : महाकुंभ 2025 में नहीं कर पाएंगे शाही स्नान, जारी हुआ निर्देश!
इस साल दूसरी बार रूस दौरे पर हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दूसरी बार रूस के दौरे पर हैं. इससे पहले वह जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस गए थे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को मॉस्को के क्रेमलिन में रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत, मलबे में दबे कई मजदूर
क्या है ब्रिक्स?
बता दें कि ब्रिक्स (BRICS) को पहले ब्रिक (BRICS) नाम से जाना जाता था, जिसकी शुरुआत एक औपचारिक समूह के रूप में, 2006 में G8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान सेंट पीटर्सबर्ग में हुई थी. जिसका गठन रूस, भारत और चीन के नेताओं की बैठक के बाद किया गया था. ब्रिक का पहला शिखर सम्मेलन 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित हुआ था. 2010 में न्यूयॉर्क में आयोजित ब्रिक विदेश मंत्रियों की बैठक में दक्षिण अफ्रीका को भी इसमें शामिल कर लिया गया. उसके बाद इसका नाम BRIC की बजाय BRICS हो गया. ब्रिक्स का एक और विस्तार इसी साल यानी 2024 में हुआ. तब इसमें पांच नए देश मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया गया.