Advertisment

Chhath Puja: अमेरिका के न्यूजर्सी में धूमधाम से बनाया गया छठ पूजा, देखें Photos-Videos

Chhath Puja: भारत और अमेरिका में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. न्यूजर्सी में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने सजावट और परंपरा के साथ विशेष अर्घ्य में भाग लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Chhath Puja Celebrations at New Jersey See full Video

Chhath Puja Celebrations at New Jersey

Advertisment

Chhath Puja: भारत में धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया. छठ पूजा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी उतने ही जोरों-शोरों से मनाया गया है. अमेरिका के न्यूजर्सी में शाम के अर्घ्य के लिए एक हजार से अधिक श्रद्धालु इकट्ठे हुए. इस साल न्यूजर्सी में आयोजित हुआ उत्सव बहुत खास था. क्योंकि घाटों को केले के तने और जीवंत प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया. लोगों ने कहा कि इस बार घाटों को देखकर अनूठा और पारंपरिक बताया.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- AMU Minority Status: CJI चंद्रचूड़ बोले- AMU अल्पसंख्यक संस्थान है, 4-3 की बहुमत से सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Chhath Puja: लोगों की भक्ति इस बार जीवंत हुई

बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) अध्यक्ष संजीव सिंह ने अपनी खुशी साझा की है. उन्होंने कहा कि पटना, वैशाली और बोकारो में उन्होंने जिन घाटों का अनुभव किया, वैसा ही घाट यहां बनाना था. सिंह ने सजे-धजे घाटों के दृश्य ने लोगों की भक्ति को जीवंत कर दिया. बड़े उत्साह के साथ पूरे समुदाय ने उत्सव मनाया. 

Chhath Puja: एडिशन मेयर का जताया गया आभार

बिहार फाउंडेशन यूएसए ईस्ट कोस्ट चैप्टर के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मैं सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने में एकता के महत्व पर जोर देना चाहता हूं. उन्होंने एडिशन के मेयर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेयर ने पापियानी पार्क में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं. कुमार ने सभी के अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना की. इस साल कार्यक्रम गर्ममौसम के कारण और भी यादगार रहा. 

Chhath Puja: भारत में भी सुबह दिया गया अर्घ्य

भारत में भी शुक्रवार सुबह लोगों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. चार दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन भक्त नदी के किनारे सूर्य को अर्घ्य देने देने के लिए इकट्ठे हुए. अर्ध्य के बाद माता-पिता ने अपने बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ पूरे परिवार की खुशी के लिए छठी माता की पूजा-पाठ की.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया कमाल, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए बड़ा फैसला

 

USA Chhath Puja
Advertisment
Advertisment
Advertisment