टैरिफ टेंशन के बीच चीनी विदेशी मंत्री का भारत दौरा, होगी अहम मुद्दों पर बात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
yang yi chinese foreign minister

चीनी विदेश मंत्री यांग यी Photograph: (sm)

अमेरिका और भारत के टैरिफ टेंशन के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को तीन दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे सीमा विवाद पर होने वाली 24वीं दौर की विशेष प्रतिनिधि वार्ता में हिस्सा लेंगे. बता दें कि वांग यी न सिर्फ चीन के विदेश मंत्री हैं, बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की पॉलिट ब्यूरो के सदस्य और सीमा मसले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि भी हैं.

अजीत डोभाल से होगी मुलाकात

Advertisment

नई दिल्ली में उनकी मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से होगी. दोनों नेता “स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स मैकेनिज्म” के तहत सीमा मुद्दे पर बातचीत करेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह दौरा भारत के न्योते पर हो रहा है. बीजिंग में भारतीय राजदूत शू फेइहोंग ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए वांग यी के भारत दौरे की जानकारी साझा की.

क्यों अहम है यह दौरा?

2020 के पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद से रिश्ते बिगड़े हुए हैं. पिछले साल दोनों देशों ने आंशिक सहमति से तनाव घटाने की कोशिश की थी. इस साल चीन ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू की और भारत ने चीनी पर्यटकों को वीजा देना दोबारा शुरू किया. एक्सपर्ट का मानना है कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में पिघलती बर्फ का संकेत हो सकती है और आगे बड़े कूटनीतिक संवाद का रास्ता खोल सकती है.

ये भी पढ़ें- 12 मिनट तक ट्रंप-पुतिन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन सवालों का नहीं दिया जवाब

ये भी पढ़ें- क्या पुतिन ने कर दिया कोई बड़ा खेला, ट्रंप से मुलाकात के बाद यूक्रेन ने दिया ये अहम संकेत

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, 200 से ज्यादा लोगों की मौत

yang yi chinese foreign minister india-china relationship India-China Relations India China Relation INDIA
Advertisment