Donald Trump Net Worth: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने भारी जीत दर्ज की है. अमेरिका में ट्रंप सरकार बन गई है. अमेरिकी मीडिया ने रिपब्लिकंलस की जीत का ऐलान कर दिया है. ट्रंप की गिनती अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं के रूप में होती है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने जीत को अविश्वसनीय बताया हैं. ट्रंप बहुत रईस हैं. दुनिया भर में उनका कारोबार फैला हुआ है. मीडिया, टेक्नोलॉजी से लेकर रियल एस्टेट तक उनका व्यापार है, आइये जानते हैं ट्रंप के पास क्या-क्या है.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर नेता है. ट्रंप की नेटवर्थ 6.6 अरब डॉलर से लेकर 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है. फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है. ट्रंप ने 2016 में जब पहली बार अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था. तब उनके पास 4.5 अरब डॉलर की नेथवर्थ थी. हालांकि, ट्रंप ने कहा था कि उनके पास इससे अधिक संपत्ति है. खास बात है कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति में गिरावट देखी गई थी. ट्रंप की नेटवर्थ में सबसे अधिक हिस्सा मीडिया एंड टेक्नोलॉजी का है, इसके बाद गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट और बंगलों का.
दुनिया भर में फैली हैं ट्रंप की प्रॉपर्टीज
ट्रंप के पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं, जैसे- एक करोड़ डॉलर का खूबसूरत मेंशन, जो फ्लोरिडा में पाम बीच के किनारे हैं. ट्रंप के पास सेंट मार्टिन में भी एक लग्जरी प्रॉपर्टी है. इसके अलावा, ट्रंप के पास न्यूजर्सी, हवाई, कनेक्टिकट, इलिनॉइस और नेवादा के साथ-साथ यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में भी महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं. मुंबई में भी ट्रंप की एक बिल्डिंग मौजूद है, जिसका नाम है ट्रंप टॉवर. ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से जिस मेंशन में रह रहे हैं, उसका नाम मार-ए-लागो है. ट्रंप ने 1985 में मार-ए-लागो में इसे खरीदा था. 20 एकड़ में फैले इस मेंशन में 58 बेडरूम, एक स्पा, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बना हुआ है.
एयरक्राफ्ट और कारों के शौकीन
ट्रंप के पास 19 गोल्फ कोर्स हैं. ट्रंप को गोल्फ का बहुत शौक है. ट्रंप की रईसी उनके एयरक्राफ्ट और कारों के कलेक्शन से दिखाई देती है. ट्रंप के पास पांच एयरक्राफ्ट हैं. उनके पास रॉल्स रॉयस सिल्वर क्लाउड से लेकर मर्सिडीज बेंज सहित सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं.