Donald Trump Wins US Presidential Elections: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र यानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब बन चुके हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत के पीएम मोदी से उनकी दोस्ती जग जाहिर है. ऐसे में आगे आने वाले वक्त में पीएम मोदी और ट्रंप के रिश्तों में और गर्मजोशी की उम्मीद बढ़ गई है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती दिख सकती है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बिग बॉस बन चुके हैं. अमेरिकी चुनावों में मिली इस बंपर जीत के बाद ट्रंप को बधाइयों का तांता लग गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: दिवाली के तुरंत बाद आई बुरी खबर, अब बंद हो जाएगी यह सरकारी योजना! बढ़ी टेंशन
ट्रंप के भारत दौरे से शुरू हुई दोस्ती की कहानी
ट्रंप के 47 वें राष्ट्रपति बनने के बाद जब उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उनका जोश काफी हाई था. प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती दुनिया से छिपी नहीं है. जब-जब पीएम मोदी अमेरिका गए तो ट्रंप ने उनका बड़ा ही गर्म जोशी से स्वागत किया. सितंबर 2019 में अमेरिका के यू बस्टन में हुए हाउडी मोदी का कार्यक्रम हर भारतवंशी को याद है. दुनिया के सबसे पुराने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब-जब मिले तो दुनिया भर के देशों की नजर इन दोनों पर टिकी रही. चाहे वो अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम हो या फिर अमेरिका का ह्यूस्टन शहर. 24 फरवरी 2020 को जब ट्रंप भारत के दौरे पर थे तो मोटेरा स्टेडियम जो अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया है. ट्रंप के स्वागत के लिए खचाखच भरा था.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways ने छठ पर्व पर दिया तगड़ा गिफ्ट, यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर
मोदी और ट्रंप की दोस्ती जगजाहिर
यहां वो पहले साबरमती आश्रम गए थे, उसके बाद स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने नमस्ते ट्रंप का नारा लगाया तो ट्रंप भी इससे गदगद हो गए. प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है, दोनों नेताओं की गहरी दोस्ती से दुनिया वाकिफ है. पीएम मोदी और ट्रंप की बॉन्डिंग इस बात से पता चलती है 2019 में टेक्सस में हाउडी मोदी कार्यक्रम ट्रंप ने ही कराया था. 2020 से अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम पीएम मोदी ने कराया.