ट्रंप ने Apple CEO टिम कुक से कहा, "भारत में मैन्युफैक्चरिंग मत करो, अमेरिका पर ध्यान दो"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में एप्पल के बारे में बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि आप भारत में क्यों निर्माण कर रहे हैं? आप अमेरिका में क्यों नहीं करते? .

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में एप्पल के बारे में बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि आप भारत में क्यों निर्माण कर रहे हैं? आप अमेरिका में क्यों नहीं करते? .

author-image
Ravi Prashant
New Update
Donald Trump and Tim Cook

डोनाल्ड ट्रंप और टिम कुक Photograph: (X)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दी है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा, “मेरे दोस्त, हम आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. आप 500 अरब डॉलर ला रहे हैं, लेकिन अब सुन रहा हूं कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें.”

Advertisment

ट्रंप ने भारत पर ऊंचे टैरिफ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. उन्होंने कहा, “भारत में सामान बेचना बहुत मुश्किल है. अगर आप भारत के लिए काम करना चाहते हैं तो करिए, भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है.”

भारत ने अमेरिका को टैरिफ फ्री डील ऑफर की

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिका को एक डील ऑफर की है जिसमें अमेरिकी सामान पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. हालांकि भारत सरकार की ओर से इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.

Apple भारत में कर रहा है विस्तार

Apple फिलहाल भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चला रहा है, दो तमिलनाडु और एक कर्नाटक में. इन प्लांट्स में Foxconn और टाटा समूह का सहयोग है. Apple दो और प्लांट्स भारत में शुरू करने की योजना में है. वित्त वर्ष 2023-24 में Apple ने भारत में 22 अरब डॉलर के iPhones असेंबल किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60% अधिक है. हाल ही में टिम कुक ने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में बने होंगे.

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पर जोर

ट्रंप ने यह भी कहा कि Apple को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देना चाहिए, खासकर ऐसे समय में जब कंपनी चीन से उत्पादन शिफ्ट कर रही है. ट्रंप ने कहा, “हमने आपको चीन में निर्माण की छूट दी, लेकिन अब हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में उत्पादन करें.”

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल मीडिया भी पाकिस्तान की उड़ा रहे हैं धज्जियां, रख दी तबाही की रिपोर्ट!

Donald Trump Apple CEO Tim Cook Tim Cook apple INDIA
Advertisment