हिंदुओं के पवित्र पर्व नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि में हिंदू तन-मन-धन से मां दुर्गा की अराधना करते हैं. इस बीच, पड़ोसी देश बांग्लादेश से दुखद घटना सामने आई है. बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. नवरात्रि के बीच, बांग्लादेश में मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. मां दुर्गा की मूर्तिओं को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.
ताजा मामला कोमिला जिले का है. कोमिला जिले में एक नवनिर्मित मां दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके अलावा, नरैल जिले के मीरापार में भी एक दुर्गा मंदिर पर हमला किया गया है. बता दें, तख्तापलट के बाद से अगस्त में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां हिंदुओं को निशाना जा रहा है. बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं का रहना मुश्किल
बांग्लादेश में हिंदुओं को रहना दूभर हो गया है. इससे पहले, चरमपंथियों ने ढाका के इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी थी. दंगाइयों ने ढाका के ही काली मंदिर को भी तोड़ दिया था. बांग्लादेश के कई शहरों में अगस्त में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया था. बांग्लादेश में हिदू पार्षदों को मार डाला गया था. वहां पर हिंदुओं की संपत्ति को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया.
पंडाल लगाने के लिए धमका चुके कट्टरपंथी
बांग्लादेश में दुर्गापूजा को लेकर कट्टरपंथी हिंदुओं को डरा-धमका रहा है. कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को दुर्गा पंडाल तक नहीं लगाने की धमकी दी थी. हिंदू समुदाय घबराया हुआ है. धमकियों के डर से ही कई हिंदुओं को आयोजन स्थल तक बदलने पड़ गए.
मदरसे के छात्रों ने किया दुर्गा पूजा का विरोध
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक मैदान में हर साल दुर्गा पूजा मनाया जाता था. लेकिन इस बार बगल की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले लोगों ने आपत्ति जताई. इसके अलावा, मदरसे में पढ़ने वाले छात्र भी दुर्गा पूजा का विरोध कर रहे हैं. मदरसे के छात्र दुर्गा पूजा के विरोध में मानव शृंखला बनाई.
यह खबर भी पढ़ें- Israel Hezbollah Iran Conflict: कड़ी टक्कर दे रहा हिजबुल्लाह, ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायल के आठ सैनिक मारे गए, लेबनान में खूनी संघर्ष