Advertisment

Navratri: दुर्गा पूजा उत्सव पंडाल में गाए गए इस्लामिक गीत, हिंदू समुदाय ने जताई आपत्ति

दुर्गा पूजा मंच पर इस्लामिक गीत गाए जाने से हिंदू समुदाय आहत है. समुदाय के लोगों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस नमामले की जांच कर रही है. घटना बांग्लादेश की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Islamic Songs in Navratri

Islamic Songs in Navratri

Advertisment

बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना दूभर है. वहां हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी होने के बीच कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा के मंच पर इस्लामिक गीत गाया है. जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है. चटगांव शहर के जेएम सेन हॉल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा था. एक समूह ने खुद को सांस्कृतिक समूह का सदस्य बताते हुए गीत गाना चाहा. दुर्गा पूजा समिति ने उन्हें गीत गाने की अनुमति दे दी. 

यह खबर भी पढ़िए- रणबीर कपूर पर जिस ऐप से अवैध कमाई का आरोप, उस Mahadev Betting App का मास्टमाइंड दुबई में गिरफ्तार

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी

अनुमति मिलने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समूह ने एक धर्मनिर्पेक्ष गीत गया. लेकिन दूसरा गीत उन्होंने इस्लामिक गया. दुर्गा पूजा पंडा के मंच से इस्लामिक गीत गाने से हिंदू समुदाय आहत है. मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष असीम भट्टाचार्या ने बताया कि हम लोग मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे. इस दौरान, कुछ लोगों ने इस्लामिक गीत गाना शुरू कर दिया. पुलिस से इसकी शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि हम घटना की जांच कर रहे हैं. मामले में दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़िए- छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, अभी सुधार लें यह गलती वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

बांग्लादेश के शक्तिपीठ में चोरी

51 शक्तिपीठों में शामिल जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Mandir) बांग्लादेश में है. यह मां काली को समर्पित है. गुरुवार को मां काली का मुकुट चोरी हो गया. मुकुट सोने और चांदी से बना हुआ था. बांग्लादेश के सतखीरा शहर में स्थित मां काली के जेशोरेश्वरी मंदिर की बहुत मान्यता है. 

यह खबर भी पढ़िए- अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme

सीसीटीवी खंगाल कर रही पुलिस

नवरात्रि में मां काली का मुकुट चोरी होने से बांग्लादेश का हिंदू समुदाय आहत है. पुलिस के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मुकुट गुरुवार की दोपहर में मंदिर से चोरी हुआ था. हम सीसीटीवी खंगाल रहे हैं, जिससे चोर की आसानी से पहचान हो सकें.  बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर थे, उस वक्त वे भी इस मंदिर में दर्शन करने आए थे. उन्होंने ही यह मुकुट माता को भेंट किया था. पढ़ें पूरी खबर

 

Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment