बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना दूभर है. वहां हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी होने के बीच कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा के मंच पर इस्लामिक गीत गाया है. जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है. चटगांव शहर के जेएम सेन हॉल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा था. एक समूह ने खुद को सांस्कृतिक समूह का सदस्य बताते हुए गीत गाना चाहा. दुर्गा पूजा समिति ने उन्हें गीत गाने की अनुमति दे दी.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
अनुमति मिलने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समूह ने एक धर्मनिर्पेक्ष गीत गया. लेकिन दूसरा गीत उन्होंने इस्लामिक गया. दुर्गा पूजा पंडा के मंच से इस्लामिक गीत गाने से हिंदू समुदाय आहत है. मामले में पूजा समिति के अध्यक्ष असीम भट्टाचार्या ने बताया कि हम लोग मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे. इस दौरान, कुछ लोगों ने इस्लामिक गीत गाना शुरू कर दिया. पुलिस से इसकी शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि हम घटना की जांच कर रहे हैं. मामले में दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.
बांग्लादेश के शक्तिपीठ में चोरी
51 शक्तिपीठों में शामिल जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Mandir) बांग्लादेश में है. यह मां काली को समर्पित है. गुरुवार को मां काली का मुकुट चोरी हो गया. मुकुट सोने और चांदी से बना हुआ था. बांग्लादेश के सतखीरा शहर में स्थित मां काली के जेशोरेश्वरी मंदिर की बहुत मान्यता है.
सीसीटीवी खंगाल कर रही पुलिस
नवरात्रि में मां काली का मुकुट चोरी होने से बांग्लादेश का हिंदू समुदाय आहत है. पुलिस के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मुकुट गुरुवार की दोपहर में मंदिर से चोरी हुआ था. हम सीसीटीवी खंगाल रहे हैं, जिससे चोर की आसानी से पहचान हो सकें. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर थे, उस वक्त वे भी इस मंदिर में दर्शन करने आए थे. उन्होंने ही यह मुकुट माता को भेंट किया था. पढ़ें पूरी खबर