डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने वाले हैं. राष्ट्रपति चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की है. वे 20 जनवरी को शपथ लेंगे. राष्ट्रपति बनने से पहले वे अपनी टीम का गठन करने में जुट गए हैं. उन्होंने अपनी टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया है. ट्रंप की नई टीम में एलन मस्क, विवेक रामास्वामी से लेेकर न्यूज एंकर पीट हेगथा जैसे नाम शामिल है. आइये जानते हैं. आइये जानते हैं ट्रंप की टीम के बारे में सब कुछ
इन्हें बनाया रक्षा मंत्री
डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री के रूप में फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगथा को जगह दी है. ट्रंप ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि वे सेना के अनुभवी हेगथा को रक्षा मंत्री बनाने वाले हैं. स्टीवेन विटकॉक को मिडिल ईस्ट का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. उन्हें ईराक और अफगानिस्तान युद्ध का भी अनुभव है. नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि रक्षा मंत्री के रूप में मैंने अपने मंत्रिमंडल में पीट हेगथा को चुना है. अमेरिकी सेना एक बार फिर महान होगी. अमेरिका अब कभी पीछे नहीं हटेगा.
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को यह जिम्मेदारी
ट्रंप ने अपने खास दोस्त एलन मस्क को भी मंत्रालय में जगह दी है. एलन मस्क कारोबारी विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ एफिशियेंसी में काम करेंगे. ट्रंप ने कहा कि रामास्वामी और मस्क अनावश्यक सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी नियमों को कम करने सहित विभिन्न अहम काम संभालेंगे.
महिला बनी गृहमंत्री
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को नया होमलैंड सुरक्षा सचिव यानि गृहमंत्री बनाया है. नोएम अमेरिका के बॉर्डर जार चुने गए टॉम होमन के साथ मिलकर काम करेंगी.
सीआईए निदेशक बने रैटक्लिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में जोहान रैटक्लिफ को नियुक्त किया है. इसके अलावा, विलियम जोसेफ मैकगिनले को ट्रंप ने अपना व्हाइट हाउस काउंसल नियुक्त करने की घोषणा की है. ट्रंप ने ली जेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी है.