Advertisment

US: टॉयलेट सीट लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे एलन मस्क, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से गदगद हुए रईस इंसान

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर राष्ट्रपति पद पर जीत दर्ज की. उनकी जीत पर एलन मस्क ने मजेदार तस्वीर शेयर की, जिसमें वे व्हाइट हाउस में टॉयलेट सीट लिए दिख रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Elon Musk with Toilet Seat in White House as Donald Trump Become US President
Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जीत के बाद ट्रंप के मुखर समर्थक और दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दिख रहा है कि वे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में टॉयलेट सीट ले जा रहे हैं, यह एक एडिटेड तस्वीर है. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह तस्वीर उस समय की है, जब ट्विटर का टेकओवर करने के बाद मस्क हेडक्वार्टर में टहल रहे थे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अमेरिका में हिंदुओं ने बजाया डंका, इन हिंदू नेताओं ने चुनावों में दर्ज की जीत

टेस्ला के सीईओ लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए अनोखे और दिलचस्प तरीके लेते हैं. मस्क के पोस्ट को साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने एक कमेंट किया है. बता दें, मस्क ने जुलाई में ट्रंपु का समर्थन करने के बाद से ट्रंप के कैंपेन के लिए 119 मिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Chhath Puja: यमुना नदी में नहीं होगी छठ पूजा, दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुमति देने से किया इनकार

चुनाव के बाद ट्रंप ने देश को किया संबोधित

चुनाव में भारी जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. उन्होंने स्विंग स्टेट के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपके भविष्य और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा. स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी हमें साथ मिला. अमेरिका के अगले चार साल स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें मजबूत जनादेश दिया है. बता दें, अमेरिका के सबसे बड़े स्विंग स्टेट के रूप में फेमस पेंसेल्वेनिया में भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी. पढ़ें पूरी खबर

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Scholarship Scheme: छात्रों के लिए अभी-अभी आई बड़ी खबर, इस योजना में नौवीं से मास्टर्स तक मिलेगा स्कॉलरशिप

6.6 अरब डॉलर है ट्रंप की नेटवर्थ

खास बात है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर नेता है. ट्रंप की नेटवर्थ 6.6 अरब डॉलर से लेकर 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है. फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है. पढ़ें पूरी खबर

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो दिन में अदाणी ग्रुप निकालेगा बांग्लादेश की हेकड़ी, 7200 करोड़ नहीं दिए तो पड़ोसी देश में छाएगा अंधेरा

 

Elon Musk US
Advertisment
Advertisment
Advertisment