डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्हें 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जीत के बाद ट्रंप के मुखर समर्थक और दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दिख रहा है कि वे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में टॉयलेट सीट ले जा रहे हैं, यह एक एडिटेड तस्वीर है. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह तस्वीर उस समय की है, जब ट्विटर का टेकओवर करने के बाद मस्क हेडक्वार्टर में टहल रहे थे.
टेस्ला के सीईओ लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए अनोखे और दिलचस्प तरीके लेते हैं. मस्क के पोस्ट को साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने एक कमेंट किया है. बता दें, मस्क ने जुलाई में ट्रंपु का समर्थन करने के बाद से ट्रंप के कैंपेन के लिए 119 मिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया है.
चुनाव के बाद ट्रंप ने देश को किया संबोधित
चुनाव में भारी जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. उन्होंने स्विंग स्टेट के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपके भविष्य और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा. स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी हमें साथ मिला. अमेरिका के अगले चार साल स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें मजबूत जनादेश दिया है. बता दें, अमेरिका के सबसे बड़े स्विंग स्टेट के रूप में फेमस पेंसेल्वेनिया में भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी. पढ़ें पूरी खबर
6.6 अरब डॉलर है ट्रंप की नेटवर्थ
खास बात है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर नेता है. ट्रंप की नेटवर्थ 6.6 अरब डॉलर से लेकर 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है. फॉर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है. पढ़ें पूरी खबर