Advertisment

नेपाल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 241 लोगों की मौत, हजारों लोग अभी भी फंसे

Nepal Floods: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में इस बार भारी बारिश और बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई. हाल ही मे देश में आई बाढ़ में अब तक 241 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है. जबकि 158 लोग घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nepal Floods

नेपाल में बाढ़ का कहर (Social Media)

Advertisment

Nepal Floods: नेपाल में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश के बाद देश में बाढ़ और भूस्खलन देखने को मिला. जिसमें बाढ़ में अब तक 224 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है. इस प्राकृतिक आपदा में हिमालय राष्ट्र को 17 अरब नेपाली रुपये यानी करीब 127 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. नेपाल के मुख्य सचिव एक नारायण आर्यल के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में देश में 158 लोग घायल हुए हैं, जबकि 24 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

30 हजार से ज्यादा कर्मचारी चला रहे बचाव अभियान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, खोज और बचाव कार्यों के लिए 30,700 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नेपाल के प्रधान मंत्री के.पी. शर्मा ओली ने घोषणा की कि, राहत बचाव अभियान अभी दो दिनों तक और चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक 4000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को बताया कि बारिश से उत्पन्न बाढ़ और भूस्खलन में चार हजार से अधिक लोगों की जान बचा लगी गई. इन घटनाओं में अब तक 241 लोगों की जान गई है.

ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: पुणे के बावधन में हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

सरकार से हुई बचाव अभियान शुरू करने में देरी- ओली

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ये बात भी स्वीकार की कि सरकार से खोज और बचाव अभियान चलाने में देरी हुई. सिंघा दरबार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि सभी से राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने देशभर में 4,331 लोगों को बाढ़ आपदा से बचाया है. नेपाली प्रधानमंत्री ने 48 घंटे की लगातार बारिश के बाद शनिवार को देश में आई बाढ़ के कारण बचाव और सर्च ऑपरेशन में आई परेशानियों को दूर कने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें: Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने की तारीख हो गई तय, जानें कब से शुरू होगा सफर

आपदा के बाद 29 लोग अभी भी लापता

मुख्य सचिव एकनारायण आर्यल के मुताबिक, विनाशकारी भूस्खलन और बाढ़ से देश को लगभग 17 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कम से कम अभी तक 29 लोग लापता हैं और 126 लोग घायल हुए हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में अलग-अलग बाढ़ प्रभावित इलाकों से हेलीकॉप्टरों द्वारा विदेशी ट्रेकर्स समेत लगभग 900 लोगों को बचाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही चमकेगा हमारा देश', स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Latest World News World News Nepal Floods nepal flood Flood In Nepal Death toll in Nepal floods
Advertisment
Advertisment