Advertisment

ASEAN: लाओस पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, आसियान बैठक में होंगे शामिल

विदेश मंत्री जयशंकर आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने लाओस पहुंचे हैं. यहां वे कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्री की यात्रा आसियान के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
ASEAN Meetings

ASEAN Meetings (Twitter)

Advertisment

विदेश मंत्री एस जयशंकर लाओस के दौरे पर हैं. वे गुरुवार को लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचे. यहां वे आसियान बैठक में शामिल होंगे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वे दक्षिण पूर्वी देशों के संगठन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए काफी अधिक उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपनी एक्ट ईस्ट नीति के 10 वर्ष पूरे कर रहा है. विदेश मंत्री ने यहां तिमोर लेस्ते के विदेश मंत्री बेंडिटो फ्रीटस से मुलाकात की. जयशंकर ने मुलाकात पर खुशी जताई. दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. साथ ही जयशंकर ने विदेश फिलिपींस के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की. 

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

लाओस के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सेलुमक्से कोमासिथ ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को आसियान-भारत, पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के आसियान ढांचे के तहत विदेश मंत्रियोें की बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है. विदेश मंत्री ने एक्स पर लाओस पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आसियान की बैठक में शामिल होने के लिए मैं लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंच गया हूं. हम आसियान के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं. हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के 10 वर्ष पूरे करने वाले हैं. 

विदेश मंत्रालय ने यात्रा को लेकर जारी किया बयान

जयशंकर की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया. बयान में मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री की यात्रा से आसियान-भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि, भारत की एक्ट ईस्ट नीति के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें- इस्तांबुल एयरपोर्ट पर इंडिगो के करीब 200 यात्री फंसे, एयरलाइंस ने जारी किया बयान, ये है वजह

चीन-अमेरिका के विदेश मंत्री भी होंगे शामिल

बता दें, लाओस दौरे के दौरान, जयशंकर आसियान से जुड़ी बैठकों में शामिल होंगे. वे यहां दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. यह तीन दिवसीय दौरा है. कार्यक्रम में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के विदेश मंत्री, अमेरिका और चीन के शीर्ष राजनयिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. सम्मेलन में अमेरिका के विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन और भारत के पड़ोसी देश चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल होंंगे.

यह भी पढ़ें- 'अब युवाओं का समय आ गया है'...चुनाव से बाहर होने पर बोले President Joe Biden

asean summit jaishankar today news Act East Policy ASEAN Countries Indias Act East Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment