मुंबई आतंकी हमले को लेकर भारत ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. मगर अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विदेश मंत्री ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया दी. जयशंकर ने कहा,"जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका अर्थ है कि जवाब जरूर दिया जाएगा." विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मुंबई काउंटर-टेररिज्म का एक अहम प्रतीक है, न सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए."
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रहते हुए काउंटर-टेररिज्म कमेटी की अध्यक्षता भी की थी. उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक उसी होटल में आयोजित की. इन हमलों के दौरान निशाना बनाया गया था.
भारत इसे बर्दाश्त नहीं करने वाला है
विदेश मंत्री ने कहा कि जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि अगर कोई कुछ करता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, " भारत इसे बर्दाश्त नहीं करने वाला है. ये वो है जो कि बदला है."
भारत कर रहा नेतृत्व
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व की भूमिका में है. उन्होंने टिप्पणी की कि यह अब अस्वीकार्य है कि कोई दिन में बिजनेस करे और रात आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो.
गश्त होगी बहाल
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग आरंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अप्रैल 2020 से पहले जैसे होगा. ऐसी उम्मीद है कि डेमचोक और डेपसांग जैसे क्षेत्रों में गश्त बहाल की जाएगी.