Advertisment

‘हिंदुओ वापस जाओ’…अमेरिका के हिंदू मंदिर में लिखे धर्म-भारत विरोधी नारे; सांसद ने जताई आपत्ति

अमेरिका में दोबारा हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया. मंदिर में हिंदू धर्म विरोधी नारे लिखे गए. हिंदू समुदाय को इस कृत्य से क्षति हुई है. हालांकि, हिंदू समुदाय आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए इक्ट्ठा हुआ और शांति के लिए प्रार्थना की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
sacramento baps temple vandalised

Sacramento BAPS Temple Vandalised .

Advertisment

अमेरिका में एक बार फिर स्वामीनारायण मंदिर में हिंदू विरोधी नारे लिखे गए. बीएपीएस मंदिर को हिंदू विरोधी नारों से अपवित्र किया गया. बीएपीएस ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर पर हिंदूओं वापस जाओ लिखा गया. मंदिर में हिंदू विरोधी नारों के साथ-साथ भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे. बीएपीएस ने एक्स पर कहा कि हम शांति के लिए प्रार्थना के साथ-साथ नफरत के लिए एकजुट हैं. सैक्रामेंटो पुलिस ने बताया कि वे माथेर में हिंदू मंदिर आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं, हम इस बर्बरता की जांच कर रहे हैं. कट्टरपंथियों ने मंदिर के पानी की सप्लाई भी काट दी है.  

मंदिर में इकट्ठा हुआ हिंदू समुदाय

घटना के बाद हिंदू समुदाय आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए प्रार्थना समारोह के लिए मंदिर में एकत्र हुए. संगठन ने एक्स पर तस्वीर साझा की. एक्स पर हिंदू समुदाय ने कहा कि हम सद्भाव को बढ़ावा देने और असहिष्णुता के खिलाफ खड़े हैं. हम मिलकर नफरत को हराएंगे. 

अमेरिकी सांसद ने की निंदा

अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि सैक्रामेंटो में धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. मैं हिंदू समुदाय के खिलाफ की गई बर्बरता की कड़ी निंदा करती हूं. हमें असहिष्णुता के खिलाफ लड़ना है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे समुदाय में हर कोई सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे.

पढ़ें पूरी खबर- ‘अजमेर वाली दरगाह शिव मंदिर है’, हिंदू सेना ने लगाई याचिका, अकबरनामा का दिया हवाला

10 दिन के अंदर दूसरा ऐसा हमला

बात दें, पिछले 10 दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना अमेरिका में हुई है. हाल ही में, अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी. मंदिर के बोर्ड और गेट पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. मेलविले शहर के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ होने से हिंदू समुदाय आहत हुआ. न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मामले में एक्शन लिया है. उन्होंने हमले की निंदा की थी और इसे आस्वीकार्य बताया था.

पिछले साल भी हिंदू मंदिर को बनाया गया था निशाना

दुर्भाग्य है कि अमेरिका में पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को अराजकतत्वों ने क्षति पहुंचाई है. कैलिफोर्निया के नेवार्क में पिछले साल एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इस बारे में विदेश मनंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि देश में चरमपंथियों और अलगाववादियों को जगह नहीं दी जानी चाहिए. 

hindu
Advertisment
Advertisment
Advertisment