America Houthi War: मध्य पूर्व के कई देश लंबे समय से गृह युद्ध की मार झेल रहे हैं. इन देशों में मौजूद विद्रोहियों की वजह से यहां के हालात बेहद खराब हैं. ईरान-इराक, लेबनान, सीरिया, यमन समेत कई ऐसे देश हैं जहां जीवन आसान नहीं है. इस बीच गुरुवार रात अमेरिका ने यमन पर हवाई हमले कर दिए. इन हमलों में कम से कम छह दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये हवाई हमले हूती विद्रोहियों के ईंधन और आर्थिक संसाधनों को कमजोर करने के लिए किए गए. माना जा रहा है ये जंग अब जमीन पर भी छिड़ सकती है जिसके चलते हूती विद्रोहियों ने एक नई चाल चली है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.