ICBM: रूस का यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, गिराईं खतरनाक ICBM मिसाइलें, युद्ध में पहली बार हुईं इस्तेमाल

ICBM Missile: रूस ने अबतक का सबसे बड़ा हमला कर यूक्रेन से बदला लिया है. रूस ने यूक्रेन में खतरनाक ICBM मिसाइलें गिराईं है. जंग में पहली बार इस खतरनाक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Russia Ukraine War

ICBM: रूस का यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, गिराईं खतरनाक ICBM मिसाइलें, युद्ध में पहली बार हुईं इस्तेमाल

Advertisment

ICBM Missile: रूस ने यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है. रूस ने अपनी खतरनाक ICBM मिसाइलें यूक्रेन पर गिराई हैं. रूस ने ये हमला यूक्रेन के निप्रा शहर में किया है. हमले से निप्रा शहर में जबरदस्त तबाही हुई है. ये पहली बार है जब रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में पहली बार इन खतरनाक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. रूस के इस हमले को बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा सकता है, क्योंकि यूक्रेन ने हाल ही में रूस में 6 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं. 

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

कितने बजे हुआ ये हमला?

रूस ने ये हमला ऐसे समय किया है जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक ही दिन पहले  मास्को के परमाणु सिद्धांत (Moscow's nuclear doctrine) को बदला है. अब रूस ने जिस आईसीबीएम मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया है. उसमें परमाणु वारहेड का इस्तेमाल नहीं किया गया है. पुतिन ने इस हमले से यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों को सख्त चेतावनी दी है कि उनको रूस की सीमाओं को सम्मान करना ही होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हमला सुबह 5-7 बजे के बीच में किया गया है.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!

यूक्रेन ने की हमले की पुष्टि

यूक्रेनी सेना ने रूस की ओर से किए गए इस हमले की पुष्टि की है. कीव ने कहा कि यह पहली बार है जब मास्को ने आईसीबीएम मिसाइलों को दागा है, दोनों पक्षों में युद्ध में तेजी देखी गई है. बता दें कि बुधवार को रूस-यूक्रेन युद्ध का 1,000वां दिन था. यूक्रेनी वायु सेना ने हमले को लेकर कहा कि रूसी सेना ने आज सुबह (गुरुवार) निप्रा शहर पर विभिन्न प्रकार की मिसाइलें दागी हैं. उन्होंने कहा कि इसका मकसद यूक्रेनी बुनियादी ढांचे को पंगु बनाना था.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

यूक्रेन ने रूस पर किया था हमला

हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी ATACMS मिसाइल से हमला किया था. यूक्रेन ने अमेरिका से हरी झंडी मिलते ही रूस पर बैलिस्टिक मिसाइल से बिना चेतावनी दिए ही हमला किया था. इस हमले रूसी राष्ट्रपति पुतिन भड़क गए थे. उन्होंने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस हमले का यूक्रेन को करारा जवाब दिया जाएगा. अब ICBM हमले को उसके बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

जरूर पढ़ें: ATACMS: क्या है ATACMS, जिससे यूक्रेन ने रूस में बरपाया कहर! जेलेंस्की बोले- अभी और भी करेंगे ऐसे हमले

Russia Attack On Ukraine russia ukraine war ICBM Missile ICBM
Advertisment
Advertisment
Advertisment