Advertisment

हमास-हिजबुल्ला पर ताबड़तोड़ हमला कर रही IDF, इजरायल के खौफ से लेबनान में 12 लाख लोगों ने छोड़ा घर, 2000 मौत

लेबनान में अब तक इजरायली हमलों में 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लाख लोगों ने घर छोड़ दिया है. इस्राइल हिजबुल्ला पर लगातार हमले कर रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Israel Attack on Lebanon

Israel Attack on Lebanon

Advertisment

इजरायल और लेबनान के बीच भी यद्ध शुरू हो गया है. इजरायल लेबनान में स्थित हिजबुल्ला लड़ाकों और हिजबुल्ला के गढ़ों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस वजह से लेबनान के लोगों में डर बस गया है. वह घबराए हुए हैं. इस वजह से महज कुछ ही दिनों में 12 लाख से अधिक लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और सुरक्षित जगहों पर छिपे हुए हैं. 

यह खबर भी पढें- Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की दक्षिणी मुंबई में हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

लेबनान में अब तक दो हजार लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी क्षेत्रों में इजरायली हमला बीती रात भी जारी रहा. शुक्रवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमलों में अब तक दो हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इजरायल एक ओर जहां, हिजबुल्ला से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वह गाजा और वेस्ट बैंक में हमास के आंतकियों से लड़ रहा है. हमास की मीडिया सेल ने बताया कि वेस्टबैंक में हुए इजरायली हमले में उनके एक कमांडर और 18 लोगों की मौत हो गई.  

यह खबर भी पढें- UP Police Result Date: इस दिन जारी होगा यूपी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, सीएम ने दी जानकारी

लेबनान में इजरायल का खौफ इस कदर है कि हिजबुल्ला ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को गुप्त तरीके से दफना दिया. हिजबुल्ला अपने आका का ना तो जनाजा निकाल पाया और न ही सार्वजनिक रूप से जनाजे की नमाज करवा पाया. हिजबुल्ला को डर था कि अगर उन्होंने जनाजा निकाला तो इजरायल उस पर हमला कर देगा, जिसमें हजारों लोगों की जान चली जाएगी. 

यह खबर भी पढें- INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने करारी हार के बाद सामने मानी गलती, बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक

4 दिनों में 2 हजार ठिकानों पर हमलें

इजरायली सेना ने बताया कि उसने पिछले चार दिनों में लेबनान में दो हजार से अधिक सैन्य ठिकानों और 250 हिजबुल्ला के आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना का कहना है कि वह अब तक हिजबुल्ला की पांच बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडरों को ढेर कर चुका है. इजरायली एयरस्ट्राइक दक्षिणी लेबनान में खुफिया इनपुट के आधार पर अपने ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. हवाई हमलों से इजरायली सेना तबाही मचा रही है.

यह खबर भी पढें- Petrol Diesel Price: राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल कराने से पहले चेक करें तेल के रेट

Israel Lebanon
Advertisment
Advertisment
Advertisment