Monsoon Update: बिहार में मानसून की दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

Monsoon Update: मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच बिहार में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Monsoon Update: मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच बिहार में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. जबकि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 30 july

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Monsoon Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मंगलवार को बारिश हुई. इसके बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. इस बीच मानसून की बिहार में भी एंट्री हो गई है. इसी के साथ देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

इन राज्यों में बुधवार को होगी बारिश

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने छह राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार के लिए दक्षिण बंगाल, तटीय कर्नाटक, केरल और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है.

जबकि पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय में अगले दो दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भी बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की आशंका है. बुधवार (18 जून) को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी का कहना है कि इस दौरान 50-70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

इन राज्यों में 22 जून तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 18 से 22 जून तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से शुक्रवार तक गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि बुधवार और गुरुवार को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार से रविवार तक (20-22 जून) हरियाणा और पंजाब, 19 से 22 जून के बीच पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश हो सकती है. उधर शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. इसके बाद बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: 'प्यार' नहीं, तो इस वजह से सोनम ने राजा को मारा, ये रहा ताजा अपडेट

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी, IDF ने तेहरान के पास रिफाइनरी और तेल डिपो को बनाया निशाना

Rain Forecast imd Rain alert today weather update Weather Update weather update today monsoon update
Advertisment