/newsnation/media/media_files/2025/06/20/indian-student-tanya-tyagi-2025-06-20-08-59-58.jpg)
कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत Photograph: (Social Media)
Indian Student Death: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की बीते दिनों मौत हो गई. तान्या त्यागी नाम की इस छात्रा की मौत पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. छात्रा की मौत की वजह सामने नहीं आई है. तान्या त्यागी कनाडा की कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं. राजधानी वैंकूवर स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने गुरुवार को छात्रा की मौत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अचानक हुई मौत से दुखी हैं. फिलहाल वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है, पीड़ित परिवार को सभी जरूरी मदद कर रहा है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन हालातों में हुई.
भारतीय कॉन्सुलेट ने किया पोस्ट
भारतीय कॉन्सुलेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "हम कैलगरी विश्वविद्यालय की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी हैं. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोक में डूबे परिवार को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं."
We are saddened by the sudden demise of Ms. Tanya Tyagi, an Indian student at University of Calgary. The Consulate is in touch with the authorities and will provide all required assistance to the bereaved family. Our heartfelt condolences & prayers are with his family & friends…
— India in Vancouver (@cgivancouver) June 19, 2025
कनाडाई अधिकारियों ने नहीं दी अभी तक आधिकारिक जानकारी
वहीं भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की मौत को लेकर कनाडाई अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जिसके चलते छात्रा की मौत के कारणों का अभी तक सटीक पता नहीं चला है. इस बीच, एक्स पर प्रसारित एक असत्यापित पोस्ट में पीएमओ को टैग कर दावा किया गया है कि भारतीय छात्रा तान्या को घातक दिल का दौरा पड़ा था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस पोस्ट में पीएमओ से मदद की अपील की गई और बताया गया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी. 17 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. छात्रा के परिवार ने पीएम मोदी से उसके शव को वापस लाने में मदद की अपील की है.
मार्च में भारतीय छात्रा हुई थी लापता
बता दें कि इससे पहले सुदीक्षा कोंकणी नाम की एक भारतवंशी छात्रा का भी ऐसा ही मामला सामने आया था. दरअसल, इस साल की शुरुआत में, 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोंकणी डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी. वह अमेरिका की स्थायी निवासी थीं और पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में पढ़ती थीं. उन्हें आखिरी बार 6 मार्च को ला अल्टाग्रासिया प्रांत में रिउ पुंटा काना होटल के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था. सुदीक्षा कोंकणी का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: दिल्ली पहुंचने वाला है मानसून, यूपी-पंजाब सहित इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट