Advertisment

अमेरिका से भारतीयों को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से वापस भेजा, अवैध तरीके से रहने का आरोप

फ्लाइट 22 अक्टूबर को भारत भेजी गई. DHS के अनुसार, वे अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहे हैं. ऐसे में अवैध तरह से आए लोगों को वैध मार्ग अपनाने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस साल के जून माह से अमेरिका-मेक्सिको सीमा को लेकर अवैध प्रवास में 55 प्रतिशत की कमी आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
IndiGo to double frequency of Mumbai-Jeddah flights

flight

Advertisment

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिको को चार्टर्ड फ्लाइट से वापस भेजा है. अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यह कदम सरकार के सहयोग से उठाया गया है. DHS के एक वरिष्ठ अधिकारी, क्रिस्टी ए. कैनेगलो के अनुसार, “जो भारतीय नागरिक अमेरिका में कानूनी आधार के बिना रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा. ऐसे प्रवासी दलालों के झांसे में बि​ल्कुल न आएं. ये गलत जानकारी देते हैं.” 

यह फ्लाइट 22 अक्टूबर को भारत में भेजी गई. DHS के अनुसार, अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहे हैं. वे अवैध तरीके से आए लोगों को वैध मार्ग अपनाने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. इस साल जून के माह से अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवास में 55 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य, IDF ने ईरान पर कार्रवाई के बाद दिया पहला रिएक्शन

एक आंकड़े के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में DHS ने 1,60,000 से अधिक लोगों को उनके देशों में वापस भेजा है. इस दौरान 145 देशों में 495 से अधिक उड़ानों को संचालित किया गया. इसमें भारतीय उड़ाने भी थीं. इसमें भारत भी शामिल है. DHS ने भारत के साथ अन्य देशों के साथ भी संपर्क साधा है. इस तरह से अवैध रूप से रह रहे नागरिकों की सुरक्षा को चाकचौंबद किया गया है ताकि वापसी सुनचित किया जा सके. यह कदम अवैध प्रवास को कम करने में कारगर होगा. 

इस कदम को सुरक्षित और वैध रास्तों को बढ़ावा देने को लेकर उठाया गया है. इससे पहले DHS ने कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, चीन समेत भारत के साथ कई देशों के नागरिकों की देश वापसी कराई है. 

America
Advertisment
Advertisment