ईरान ने फिर कहा- हम परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे, इसी सप्ताह यूरोपीय देश के साथ होनी है मीटिंग

ईरान ने फिर से साफ कर दिया है कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा. वहीं, अमेरिका ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ईरान अगर परमाणु सुविधा बनाता है तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

ईरान ने फिर से साफ कर दिया है कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा. वहीं, अमेरिका ने भी स्पष्ट कर दिया है कि ईरान अगर परमाणु सुविधा बनाता है तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Israel-Iran Attack

Israel-Iran Attack (AI)

परमाणु कार्यक्रम को जारी रखने का ईरान ने फिर से एलान किया है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल और अमेरिका के हमलों से ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान हुआ है. बावजूद इसके हम परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे. बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि ईरान जो भी नई परमाणु सुविधाएं बनाएगा, उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा. अमेरिका ने कहा कि जून में हमने ईरान के तीन परमाणु सुविधाओं को नष्ट कर दिया था. उन्हें दोबारा सेवा में आने के लिए वर्षों लग जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: इस्राइल के हमले में घायल हुए थे ईरान के राष्ट्रपति, हसन नसरल्लाह की तरह मारने की थी प्लानिंग

यूरोपीय देशों के साथ बातचीत करेगा ईरान

ईरान ने सोमवार को कहा कि वह इस सप्ताह यूरोपीय देशों के साथ परमाणु कार्यक्रम पर नए सिरे से बातचीत करने वाला है. तुर्किये इसकी मेजबानी करेगी. इस बातचीत में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मन अधिकारी भी शामिल होंगे. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास भी बैठक में शामिल होंगे. इस बीच, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने साप्ताहिक ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि बातचीत का मुद्दा साफ है. जैसे- प्रतिबंधों को हटाना और ईरान के शांतिपूर्ण कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे.

ये भी पढ़ें- Israel-Iran War: फिर से इस्राइल और ईरान के बीच हो सकता है युद्ध? इस बार ये होगा कारण

अमेरिका और इजरायल ने ईरान पर किया था हमला, इजरायल को सता रहा है ये डर

अमेरिका और इजरायल ने दावा किया कि ईरान परमाणु बम बनाने के नजदीक है. इजरायल को डर है कि ईरान अपने परमाणु हथियार उसे बर्बाद करने के लिए करेगा. इसलिए 13 जून को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया और ईरान के परमाणु प्लांट को बर्बाद किया. ईरान ने भी हमले का जवाब दिया. इजरायल-ईरान के युद्ध में अमेरिका ने भी एंट्री ले ली और अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों को बर्बाद कर दिया. इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक सैन्य संघर्ष चला, जिसके बाद अमेरिका की मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया.  

ये भी पढ़ें- US: 'ईरान नहीं सुधरा तो और हमले होंगे', तीन परमाणु साइट्स बर्बाद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी

America Israel iran
Advertisment