ईरान पर इस्राइल का हमला इन दिनों चर्चाओं में है. ईरान के सुप्रीम नेता आयातुल्ला खामेनेई ने इस्राइल को धमकी है. उन्होंने कहा कि इस्राइल ने ईरान पर हमला करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. ईरानी सर्वोच्च नेता ने कहा कि इस्राइल को ईरानी लोगों की ताकत और दृढ़संकल्प को समझना होगा. खामेनेई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस्राइल ने दो रात पहले गलत कदम उठाया है. हमें ईरानी लोगों की पहल को ताकत दिखानी होगी.
बदला लेने की बात से किया परहेज
गौरतलब है कि इस्राइल ने हाल में ईरान पर हवाई हमले किए थे. हमलों की पुष्टि दोनों ही देशों ने की थी. इस्राइल ने हमलों में ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ईरान को कितना नुकसान हुआ है यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है पर हमले में ईरान के चार सैनिकों की मौत जरूर हो गई. इस्राइल के हमलों के बाद ईरान ने एक बयान जारी किया. बयान में उसने कहा कि उनके हवाई सिस्टम ने इस्राइल के हमलों को बर्बाद कर दिया.
ईरान को हुआ नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल के हमले में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हुई है. इसे फिर से शुरू करने में कम से कम दो साल का वक्त लग ही जाएगा. ईरानी सेना के लिए यह बड़ा झटका है. ईरानी वायुसेना ने बताया कि इस्राइल के हमलों के कारण उनका राडार सिस्टम खराब हो गया है. सेना ने कहा कि अगर वायुसेना सही वक्त पर हमलों का जवाब नहीं देती तो नुकसान काफी अधिक बढ़ जाता.
इस्राइल ने दी चेतावनी
इस्राइली सेना ने हमले के बाद ईरान सहित अन्य देशों को चेतावनी दी है. इस्राइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि अगर उनको दोबारा किसी ने भी डराने धमकाने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी. इस्राइली सेना ने साफ कर दिया कि अगर उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई तो इस्राइल दोबारा हमला करेंगे.