Advertisment

ईरान-सीरिया पर इजरायल का ताबड़तोड़ हवाई हमला, दोनों देशों के सैन्य ठिकानों को किया तबाह

इजरायल ने सीरिया और ईरान में हवाई हमले किए. इस्राइल ने उनकी सेना को निशाना बनाया. ईरान ने बदले की धमकी दी है. हालांकि, इजरायल ने भी चेतावनी दे दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
File 11

File Photo

Advertisment

इजरायल ने ईरान और सीरिया में हवाई हमला कर दिया. इजरायल ने दोनों देशों की सेना को निशाना बनाया है. दोनों ही देशों ने इजरायल के हमले की पुष्टि की है. ईरान ने तो इजरायल से बदला लेने की धमकी भी दी है. सीरिया की मीडिया ने बताया कि मध्य और दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाया गया है. मीडिया के अनुसार, इजरायल से दागी गई मिसाइलों को हवा में ही सीरियाई वायुसेना ने तबाह कर दिया. हालांकि, कुछ इजरायल ी मिसाइलें, जो बच गईं उन्होंने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायल ने ईरान में भी सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. 

सीरिया से ईरान समर्थित संगठनों को बनाया निशाना

सीरिया में ईरान के समर्थन वाले संगठन हैं. इजरायल पर यह संगठन लंबे समय से हमला करते आ रहे हैं. हालांकि, सात अक्टूबर के बाद से इन संगठनों ने अपने हमले बढ़ा दिए हैं. इजरायल की सेना हमास और हिजबुल्ला के नेतृत्व का लगभग सफाया कर चुका है. इसी वजह से इजरायल ने अब ईरान और सीरिया को अपने रडार पर ले लिया है.

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव

ईरान ने नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक रोका

इजरायल ी हमलों के बाद, ईरान ने अपने नागरिक उड़ान सेवाओं को रद्द कर दिया. सेवाएं ईरानी सरकार के अगले आदेश तक बंद ही रहेंगी. इधर, हमलों के बारे में इजरायल ने कहा कि ईरान द्वारा हाल ही में इजरायल पर किए गए हमलोें का यह जवाब है. ऑपरेशन में इजरायल ी सेना और इजरायल ी वायुसेना दोनों शामिल हुए. सभी विमान सुरक्षित अपने वतन लौट आए हैं. इजरायल का दावा है कि हमने हवाई हमले में ईरान के वायुसैनिक अड्डे, बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्पादन केंद्र आदि को निशाना बनाया है. 

इजरायल ने दी धमकी

इजरायल ने ईरान को धमकाया है. इजरायल ने ईरान और सीरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की गई तो इजरायल दोबारा हमला करेगा. इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने मामले में एक बयान भी जारी किया. बयान में उन्होंने कहा कि हमारा संदेश साफ है कि कोई भी अगर इजरायल पर डराने-धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी. हमने आज नमूना भी दिखा दिया है. इजरायल ी लोगों की सुरक्षा के लिए हम हर प्रकार से तैयार हैं.

यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश 

Israel Israel Iran War News iran israel iran war
Advertisment
Advertisment