Advertisment

ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही इजरायल ने लेबनान पर किए 40 हमले, कई लोगों ने गंवाई जान

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने लेबनान में हमले तेज कर दिए हैं. इजरायल के हमले के कारण लेबनान में कई लोगों की मौत हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
attack File

File Image

Advertisment

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी है. इजरायल लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ भी आक्रामक है. इजरायल ने एक बार फिर लेबनान स्थित हिजबुल्ला आंतकियों को निशाना बनाया. हमला लेबनान के बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास हुआ. हमले में करीब 38 लोग मारे गए. 

बेरूत के गवर्नर ने दी जानकारी

इजरायल के सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्वी इलाकों में बमबारी तेज कर दी हैं. सीमावर्ती गांवों में आईडीएफ ने घुसपैठ की. बेरूत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स पर कहा कि 40 इजरायली हमलों में हमारे 38 लोगों की मौत हो गई है. 54 लोग हमले में घायल हुए हैं. हालांकि, इजरायल की ओर से अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं आई है. आईडीएफ ने बुधवार सुबह कहा था कि इजरायली शहर मेटुला पर रॉकेट हमला करने वाले हिजबुल्ला कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार डाला. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर: प्रदूषण से हालात बेहद खराब, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

बता दें, ईरान की एक अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई. क्योंकि चारों इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चारों आरोपी किस देश के रहने वाले हैं. 

नेतन्याहू ने इजरायल के रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया था. दोनों नेताओं में मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे थे. विदेश मंत्री इजरायल कॉट्ज को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. वहीं, गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं. कॉट्ज लंबे समय से नेतन्याहू के वफादार रहे हैं. कॉट्ज ने कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- CRISIL Report: घर में बनी शाकाहारी-मांसाहारी थाली हुई महंगी, एक साल में 120 प्रतिशत बढ़ी टमाटर की कीमत

रक्षा मंत्री पद से बर्खास्त हो जाने के कुछ घंटे बाद योएव गैलेंट ने संबोधित किया. उन्होंने सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने नेतन्याहू सरकार की नीतियों पर दुख जताया. बर्खास्तगी के कारण लोगों ने सड़कों पर विरोध भी जताया. नेतन्याहू के फैसले को अस्वीकार करने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इजरायल की सुरक्षा के लिए यह कदम सही नहीं है. इजरायल को यह फैसला तानाशाही की ओर ले जा रहा है. 

Israel Benjamin Netanyahu
Advertisment
Advertisment
Advertisment