Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच पिछले एक साल से युद्ध चल रहा है. इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर एक बार फिर से हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजराइल के उत्तरी शह कैसरिया में स्थित नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने दो फ्लैश बम दागे हैं. हालांकि ये दोनों बम बगीचे में गिर गए, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.
शनिवार को पुलिस ने एक बयान जारी कर बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बयान में कहा कि जब ये हमला किया गया, तब न तो पीएम नेतन्याहू और न ही उनका परिवार घर पर मौजूद था. इस हमले से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि एक महीने के भीतर ये दूसरी बार है जब इजराइली राष्ट्रपति के घर को निशाना बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से जुड़ी ये 5 बातें हर क्रिकेट फैन को जाननी हैं जरूरी, वरना नहीं ले पाएंगे मजा
इजरायली राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए हमले की इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, इसकी जांच चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है.
वहीं रक्षा मंत्री इटमार बेन-गविर ने भी एक्स पर कहा कि, आज रात पीएम के घर में एक फ्लैश बम फेंकना एक और लाल रेखा को पार करना है. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में भी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाय गया था. तब भी कैसरिया में स्थिरि प्रधानमंत्री के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था. हालांकि इस हमले में भी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: हिंसा की आग में फिर सुलगने लगा मणिपुर, इम्फाल घाटी में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
पिछले साल अक्टूबर से जारी है जंग
बता दें कि हमास ने पिछले साल 5 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया है. हमास ने इजराइल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस हमले में कई लोग मारे गए थे, जबकि हमास ने कई विदेशी नागरिकों समेत कई इजराइली लोगों का बंधक बना लिया था. जिन्हें अभी तक नहीं छोड़ा गया. उसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में जमकर तबाही मचाई. जिमसें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का नाइजीरिया में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति तिनुबू के साथ आज करेंगे द्विपक्षीय बैठक
इजराइली हमले में मारे गए 10 फिलिस्तीनी
इस बीच शनिवार को गाजा शहर के शाती शरणार्थी शिविर के एक स्कूल में इजराय ने हमला किया. जिसमें 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. जबकि 20 अन्य घायल हो गए. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों का शरणार्थी शिविर में इलाज किया जा रहा है साथ ही वर्तमान में विस्थापित परिवारों को आश्रय दे रहे हैं.