/newsnation/media/media_files/2025/06/24/israel-iran-ceasefire-2025-06-24-06-25-00.jpg)
इजरायल-ईरान के बीच थमी जंग Photograph: (Social Media)
Israel-Iran Ceasefire: मध्य-पूर्व में जारी तनाव को लेकर मंगलवार (24 जून) सुबह अच्छी खबर आई है. दरअसल, पिछले 11 दिनों से जारी इजरायल और ईरान के बीच 12वें दिन जंग थम गई. इस बात का एलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल मिडिल-ईस्ट में शांति बहाली के लिए मान गए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने किया पोस्ट
इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर का एलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया. जिसमें ट्रंप ने लिखा, "सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटों में पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम होगा." राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा, अब से लगभग 6 घंटों में इजरायल और ईरान अपने मिशनों को समाप्त कर लेंगे. इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा. आधिकारिक तौर पर, ईरान युद्ध विराम शुरू करेगा और 12वें घंटे में इजरायल भी युद्ध विराम में शामिल होगा. उसके बाद 24वें घंटे में, 12 दिनों के युद्ध के आधिकारिक अंत को दुनिया द्वारा सलामी दी जाएगी."
US President Donald Trump posts, "CONGRATULATIONS TO EVERYONE! It has been fully agreed by and between Israel and Iran that there will be a Complete and Total CEASEFIRE (in approximately 6 hours from now, when Israel and Iran have wound down and completed their in progress, final… pic.twitter.com/a6mSgitrzn
— ANI (@ANI) June 23, 2025
मध्य पूर्व को तबाह कर सकता था ये युद्ध- राष्ट्रपति ट्रंप
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि, "सभी युद्ध विराम के दौरान, दूसरा पक्ष शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बना रहेगा. इस धारणा पर कि सब कुछ वैसा ही काम करता है जैसा कि होना चाहिए, जो कि होगा, मैं दोनों देशों, इजरायल और ईरान को, सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता रखने के लिए बधाई देना चाहता हूं, यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही कभी होगा. भगवान इजरायल को आशीर्वाद दें, भगवान ईरान को आशीर्वाद दें, भगवान मध्य पूर्व को आशीर्वाद दें, भगवान संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दें और भगवान पूरी दुनिया को आशीर्वाद दें."
ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
इससे पहले शनिवार रात अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया. उसके बाद ईरान ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए करत की राजधानी दोहा स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और 14 मिसाइलें दाग दी. हालांकि इन मिसाइल हमले में अमेरिका को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी की जान गई और ना कोई घायल हुआ.
ईरान ने की सीजफायर की पुष्टि?
इस बीच खबर है कि ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि तेहरान-इजरायल के साथ सीजफायर लिए राजी हो गया है. बताया जा रहा है कि कतर की मध्यस्था और अमेरिका की ओर से दिए गए इजरायल के सीजफायर पर तेहरान ने सहमति जताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि इजरायल ने भी ईरान के साथ सीजफायर पर सहमति जताई. हालांकि इजरायल ने शर्त रखी है कि ईरान तेल अवीव पर अब कोई हमला न करे.
ये भी पढ़ें: कतर, इराक और बहरीन के अमेरिकी बेस पर ईरान का हमला, दूतावास को खाली कराया
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर