इजरायल-गाजा के बीच जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बच्चों से बुजुर्ग तक हर किसी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला गाजा से ही सामने आया है, जहां शनिवार सुबह 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा शहर के मध्य एक स्कूल को इजरायल ने निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान चली गई.
नमाज अदा कर रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि यह स्कूल गाजा शहर के दराज क्षेत्र में स्थित है, जिसका नाम अल-तबिन है यहां विस्थापित लोगों ने आश्रय ले रखा था. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार यहां जब लोग नमाज अदा कर रहे थे, उसी वक्त 3 रॉकेट दागे गए, जिसके चलते 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.
आतंकियों के छिपने का ठिकाना था स्कूल
इजरायली सेना ने कहा कि हवाई हमले में अल-तबईन स्कूल के भीतर स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया गया. कथित तौर पर इस सेंटर का इस्तेमाल हमास के आतंकवादियों और कमांडरों के लिए छिपने के ठिकाने के रूप में किया जाता था. इजरायली सेना ने अपनी सफाई में कहा कि नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सटीक गोला-बारूद और हवाई निगरानी के इस्तेमाल सहित कई उपाय किए गए थे.
हमास ने हमले की निंदा की
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार ने इस हमले की निंदा की. सरकार ने कहा कि इसने शरणस्थल पर मौजूद नागरिकों को निशाना बनाया, जिसके कारण घायलों की संख्या बहुत अधिक हो गई. इस घटना ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का ध्यान खींचा है.