Advertisment

लेबनान में इजरायली हमले जारी, अब बेरूत में हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया

Israel attacks Beirut: इजरायल लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है. इजरायली सेना ने एक बार फिर से बेरूत पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में इजरायल ने नसरल्लाह को निशाना बनाया.

author-image
Suhel Khan
New Update
israel attack at beirut

इजरायल ने फिर किया बेरूत पर हमला (Social Media)

Advertisment

Israel attacks Beirut: लेबनान में इजरायली हमले जारी है. इस बीच खबर आई है कि इजरायल ने एक बार फिर से राजधानी बेरूत में हमला किया है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घनी आबादी वाले दहियाह उपनगर में हिजबुल्लाह के केंद्रीय कमांड सेंटर को निशाना बनाने की पुष्टि की है, जिसे समूह के गढ़ के रूप में जाना जाता है.

केंद्रीय मुख्यालय पर किया हमला

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक टेलीविजन पर दिए बयान में कहा कि, "आईडीएफ ने दहियाह में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर एक सटीक हमला किया." लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि हमलों से छह इमारतें जमीन पर जमींदोज हो गईं है. इज़राइल के तीन मुख्य टीवी चैनलों का कहना है कि बेरूत में बड़े पैमाने पर हमलों में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत

इसके साथ ही इजरायली सेना ने उन रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं की जिसमें कहा गया था कि इस हमले में नसरल्ला निशाने पर था. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के आकार और समय को देखते हुए, इस बात के पुख्ता संकेत थे कि उस समय इमारत के अंदर एक बड़ा लक्ष्य छिपा हुआ था.

ये भी पढ़ें: China-Pak के खिलाफ भारत की बड़ी तैयारी! शामिल करने जा रहा ऐसे-ऐसे घातक हथियार, छूट जाएंगे दुश्मन के पसीने

अभी जिंदा है नसरल्लाह- सूत्र

समाचार आउटलेट एक्सियोस ने एक इजरायली स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह हमले का निशाना थे और इजरायली सेना जांच कर रही थी कि क्या उन पर हमला हुआ है. हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नसरल्लाह जीवित है. वहीं ईरान की एक  समाचार एजेंसी ने भी बताया कि वह सुरक्षित है. एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि तेहरान उसकी स्थिति की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बिना युद्ध ही तबाह हो गई चीन की सबसे पावरफुल सबमरीन, अमेरिका ने दुनिया के सामने लाई चाइनीज नेवी की ये सच्चाई!

पूरे बेरूत में सुनी गई धमाकों की आवाज

इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में जबरदस्त धमाके हुए. जिनकी आवाज पूरे बेरूत में सुनाई दी. यही नहीं इस हमले से शहर के केंद्र से 30 किलोमीटर दूर तक की इमारतें और उनकी खिड़कियां हिलती देखी गईं. इस दौरान आसमान में गहरा काला धुआं फैल गया और पूरे शहर में सायरन की आवाज के साथ एंबुलेंसों का शोर सुनाई दिया.

Latest World News World News Israel attack Israel Attack News Hezbollah Lebanon Hezbollah Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment