Advertisment

विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर चीन का ग्लोबाल टाइम तिलमिलाया, बोला- दुविधा पैदा हो सकती है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा कि चीनी निवेश पर जांच कड़ी करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पहले से कई देश सुरक्षा कारणों से ऐसा कर रहे हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
S Jaishankar

S Jaishankar (ani)

Advertisment

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत में चीनी निवेश की कड़ी जांच बेहद जरूरी है. ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम में विदेश मंत्री का ये बयान सामने आया है.  इसमें उन्होंने कहा कि कई देश सुरक्षा कारणों से चीनी निवेश की जांच करते हैं. भारत को भी इस ओर रुख करना चाहिए. विदेश मंत्री के इस बयान से चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स तिलमिला गया है. अखबार ने लिखा कि चीनी निवेश की जांच करना भारत के अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा. इसका मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पिछड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kannauj Rape Case: नवाब सिंह यादव ही निकला नाबालिग का रेपिस्ट, DNA सैंपल मैच होने के बाद हुई पुष्टि

आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बीच एक संतुलन बनाना जरूरी

चीनी अखबार के अनुसार, 'चीनी निवेश की जांच से भारत के खुद के विकास को लिए दुविधा पैदा हो सकती है. इसमें राजनीतिक और आर्थिक विचार आपस में संबंध रखते हैं. भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा आर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बीच एक संतुलन बनाना जरूरी है. दोनों देशों के बीच आपस में विश्वास को बढ़ाए बिना, भारत चीनी निवेश को बढ़ा नहीं सकता है. उसके मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की प्र​गति​ के लिए काफी अहम बात है. 

रवैया पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका से प्रेरित है

विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का जिक्र करते ग्लोबल टाइम्स ने प्रतिक्रिया दी. उनकी टिप्पणी कुछ हद तक, भू-राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर चीन के प्रति भारत के रवैये  को दर्शाता है. यही एक अहम वजह है कि भारत चीनी निवेश को लेकर अविश्वास दिखा रहा है. पश्चिमी देशों को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने लिखा कि भारत का रवैया पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका से प्रेरित है. अमेरिका लगातार भारत को चीन से अलग होने पर जोर देता रहा है. सुरक्षा की अवधारणा पर जरूरत से ज्यादा जोर दे रहा है. इसका रिजल्ट ये हुआ है कि चीन के प्रति भारत की निवेश नीति एक सुरक्षा दुविधा में फंस गई है.

 

 

 

 

EAM Jaishankar Dr S Jaishankar global times Chinas Global Times Chinese Investment Chinese Investment In India
Advertisment
Advertisment