Japan Election: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जारी, नौ उम्मीदवारों के बीच संघर्ष

Japan Election: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किसिदा के इस्तीफे के बाद जापान में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद के चुनाव हो रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे चुनाव में सबसे आगे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Japan Election Candidates

Japan Election Candidates

Advertisment

Japan Election: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में जीत दर्ज करने वाला नेता जापान के निर्वतमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की जगह लेगा. चुनाव मैदान में रिकॉर्ड नौ उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं. जापानी मीडिया के अनुसार, पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिल पाएगा. इस वजह से शीर्ष दो वोट पाने वाले व्यक्ति को दूसरे दौर में आगे बढ़ाया जाएगा. दूसरा दौर, शुक्रवार दोपहर को ही पहले दौर के बाद होगा. 

प्रधानमंत्री की दौड़ में यह लोग शामिल

प्रधानमंत्री पद के लिए नौ उम्मीदवारों के बीच संघर्ष है. दौड़ में शामिल नेताओं में- शिंजिरो कोइजुमी, शिगेरू इशिबा, योशिमासा हयाशी, साने ताकाइची, ताकायुकी कोबायाशी आदि शामिल हैं. पूर्व बैंकर इशिबा पांचवीं बार प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ रही हैं, उनका कहना है कि यह उनकी अंतिम लड़ाई है. साने ताकाइची 63 साल की हैं, वर्तमान में वे देश की आर्थिक सुरक्षा मंत्री हैं. साने को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शिष्या माना जाता है. साने कट्टर रूढ़िवादी नेता हैं.

शिंजिरो रेस में आगे

पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे शिंजिरो कोइजुमी प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं. जापानी मीडिया के अनुसार शिंजिरो देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. शिंजिरो सबसे पहले 2009 में संसद पहुंचे थे, जिसके बाद से शिंजिरो को प्रधानमंत्री पद का उपयुक्त उम्मीदवार माना जा रहा है. वे अभी महज 43 साल के हैं. अगर शिंजिरो प्रधानमंत्री चुनाव जीत जाते हैं, तो शिंजिरो देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे. 

फुमियो किशिदा ने क्यों इस्तीफा दिया

जापान के निर्वतमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने 14 अगस्त को इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अगले माह  वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. सवाल यह है कि किशिदा ने इस्तीफा क्यों दिया. दरअसल, किशिदा का यह कार्यकाल बहुत चुनौतियों भरा रहा. कई घोटाले सामने आए थे. घोटालों के कारण जनता का उन पर से विश्वास उठने लगा. किशिदा की अप्रूवल रेटिंग भी घटकर 20 प्रतिशत पर आ गई थी. जापान महंगाई से जूझ रहा है, जिसपर किशिदा लगाम नहीं लगा पाए थे. 

जापान में सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष ही बनता है प्रधानमंत्री

बता दें, किशिदा सितंबर 2021 में एलडीपी पार्टी के अध्यक्ष बने. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद वे प्रधानमंत्री बने. जापान में नियम है कि सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठता है. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment