London Blast: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट, पुलिस ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

US Embassy Blast London: लंदन स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. तत्काल धमाके की वजह सामने नहीं आई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
London Blast Today

लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाका (Social Media)

Advertisment

US Embassy Blast London: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थिर अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस ब्लास्ट की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक, ये धमाका मध्य लंदन में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है. जहां जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई.

पुलिस कर रही संदिग्ध पैकेज की जांच

धमाके के बाद अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया. जिसमें मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लिखा कि, "हमें नाइन एल्म्स में यूएस एम्बेसी के आसपास की घटना के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली. इसके बाद एहतियातन पूरे इलाके को घेर लिया गया. फिलहाल अधिकारी संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Punjab Encounter: पंजाब के जालंधर में बड़ा एनकाउंटर, लांडा गैंग के 2 गुर्गे अरेस्ट, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

इमारत में फंसे कई कर्मचारी

बताया जा रहा है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद अमेरिकी दूतावास के आसपास के व्यस्त इलाके को बंद कर दिया गया है. इसके बाद इमारत से सभी लोगों को बाहर निकाला गया. हालांकि, कुछ लोगों को करीब आधे घंटे तक इमारत में बंद रखा गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी भी कई कर्मचारी इमारत के अंदर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: GRAP IV को लेकर SC की फटकार, पालन करने में विफल सरकार, भारी वाहनों की एंट्री पर दिया ये निर्देश

बंद किया गया पोंटन रोड

इस घटना के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि, 'स्थानीय अधिकारी लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं. जहां मेट पुलिस भी मौजूद है. एहतयातन पोंटन रोड को बंद कर दिया है.' दूतावास को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है, वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत

world news in hindi World News blast US Embassy blast news London blast
Advertisment
Advertisment
Advertisment