Advertisment

चीन को छोड़ फिर भारत के साथ संबंध सुधार रहा मालदीव? आज विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगे राष्ट्रपति मुइज्जू

S. Jaishankar Maldives Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को मालदीव के अपने समकक्ष मूसा जमीर से मुलाकात की. शनिवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जी भी विदेश मंत्री से मिलेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
S Jaishankar and Moizzu Meeting
Advertisment

S. Jaishankar Maldives Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर मालदीव की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने समकक्ष मूसा जमीर से राजधानी माले में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया. इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि मालदीव के साथ भारत की साझेदारी एक-दूसरे के कल्याण और हितों के लिए मिलकर काम करने की गहरी इच्छा पर आधारित है. विदेश मंत्री ने कहा इस बात पर जोर दिया कि भारत के माले के साथ संबंध हमारी 'पड़ोसी प्रथम' नीति की बुनियाद में से एक है.

मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं विदेश मंत्री

बता दें कि मालदीव के बुलावे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर माले पहुंचे. इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होगा. विदेश मंत्री की ये यात्रा मालदीव में पिछले साल चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद पहली यात्रा है. इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. जो उनकी दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पहली यात्रा थी.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day-15 Schedule: : आज आ सकता है भारत का 7वां मेडल, ऐसा है 10 अगस्त का शेड्यूल

मालदीव के संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री

मालदीव के अपने समकक्ष मूसा जमीर से मुलाताक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मालदीव के साथ भारत की साझेदारी एक-दूसरे के कल्याण और हितों के लिए मिलकर काम करने की हमारी गहरी इच्छा पर आधारित है." उन्होंने आगे कहा कि, यह एक ऐसी साझेदारी है जिसने हमें चुनौतियों का हमेशा तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाया है, जो पहले भी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: 'मां की जान बचाने के लिए मैं...' शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी का जताया आभार, सजीब ने भारत को लेकर कही ये बात

विदेश मंत्री ने कहा कि मालदीव हमारी पड़ोसी प्रथम नीति की आधारशिलाओं में से एक है, यह हमारे विजन सागर साथ ही ग्लोबल साउथ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए भी अहम है. विदेश मंत्री ने कहा कि हम इतिहास और रिश्तेदारी के सबसे करीबी सहयोगी भी हैं.

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद बढ़ी थी तल्खी

बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है. उन्होंने नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति का पदभार संभाला. उसके राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में दरार आ गई. हालांकि कुछ महीनों बाद ही मुइज्जू को अहसास हो गया कि भारत के साथ संबंध खराब कर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला बल्कि इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान ही होगा.

ये भी पढ़ें: Israel Gaza War: गाजा में स्कूल पर इजरायली हमला, 100 से अधिक की मौत

इसके बाद मुइज्जू के तेवर बदल गए और वह जून में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली भी आए. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि यह यात्रा दोनों देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई उपलब्धियों की समीक्षा करने तथा आने वाले सालों के लिए आकांक्षी खाका तैयार करने का मौका है.

World News International News Mohamed Muizzu Maldives indian minister of external affairs dr. s. jaishankar
Advertisment
Advertisment
Advertisment