Advertisment

दिल दहला देने वाली घटना! मां ने भूखा और निवस्त्र करके 13 वर्ष की लड़की को किया टॉर्चर, शव पर मिले गंभीर जख्म

अमेरिका में दर्दनाक घटना से सिहर उठेगा आपका दिल, गैराज में निवस्त्र करके अपनी बेटी को भूखे-प्यासे रखा. बच्ची के मरने पर मां डायने ने खुद पुलिस को ​बुलाया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
torture

mother tortured 13 year old girl (social media)

Advertisment

अमेरिका में एक दर्दनाक और हैवानियत को पार कर देने वाला केस सामने आया है. यहां पर मां ने ही अपनी गोद ली 13 साल की बच्ची को इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. पुलिस को जिस समय बच्ची मिली उसके शरीर निवस्त्र था. वह सिर्फ एक डायपर पहनी हुई थी. वहीं बच्ची के पूरे शरीर पर चोट के निशान देखे गए. यहां की पुलिस ने कहा कि उनके पूरे 30 साल के करियर पर यह हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. 

हत्यारी मां का नाम डायने नताशा मैक (34) है. महिला ने अपनी 13 की गोद ली बेटी को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. मां ने अपनी 13 साल की बच्ची को तड़पा तड़पा कर मौत की गोद में सुला दिया. 

ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!

हालात देखकर होश उड़ गए 

बच्ची की मौत की सूचना जब पुलिस को मिली तो घटनास्थल के हालात देखकर उसके होश उड़ गए. बच्ची की लाश जिस वक्त पुलिस को मिली उसके बदन पर सिर्फ एक डायपर देखा गया. वह कई ​दिनों से भूखी थी. बच्ची की मां ने उसे घर के गैराज से बांधकर रखा था. उसके पूरे शरीर में चोट के निशान पाए गए. ऐसा लग रहा था कि रोजना उसे मारा जाता था और भूखा प्यासा रखा जाता. 

महिला को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही

इस घटना में बच्ची के साथ हैवानियत करने वाली मां नताशा मैक (34) फ्लोरिडा डिपार्टमेंट
ऑफ चिल्ड्रेन एंड फैमिली (Florida Department of Children and Families) की कर्मचारी थी. उसके पास लोग अपने बच्चों का ख्याल रखने के लिए छोड़ जाया करते थे. यह सब सुनकर आसपास के लोग हैरान रह गए. उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है. पुलिस महिला को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. 

शरीर पर टॉर्चर के निशान मिले

इस मामले में डायने नताशा मैक ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया. मैक ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी गोद ली हुई बेटी फर्श पर बेहोश मिली. उसकी मौत हो चुकी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि बच्ची के शरीर पर सिर्फ डायपर है. उसके शरीर पर टॉर्चर के निशान मिले. इस दौरान मैक ने सबूत मिटाने के प्रयास किए. वह अपने चार बच्चों को यहां से दूर ले गई. मैक को गिरफ्तार करके उसे हाईलैंड्स काउंटी जेल में रखा गया है. मैक पर गंभीर बाल शोषण, अपहरण और सबूत मिटाने को लेकर आरोप तय किए गए हैं. 

tortured American Accident Newsnationlatestnews newsnation american
Advertisment
Advertisment
Advertisment