नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, कहा- 'शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वे'

Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया है. नेतन्याहू ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. इसलिए वे इसके हकदार हैं.

Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया है. नेतन्याहू ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. इसलिए वे इसके हकदार हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Netanyahu and Trump

इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रपं Photograph: (Social Media)

Nobel Peace Prize: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इनदिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. ईरान के साथ सीजफायर के बाद ये पहला मौका है जब वे अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान सोमवार को नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसके साथ ही नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया. यही नहीं इजरायली पीएम ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप को नामांकन की भी एक प्रति भी सौंपी.

राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर क्या बोले पीएम नेतन्याहू

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, "जैसा कि हम बात कर रहे हैं, वह एक देश में, एक के बाद एक क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं." इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि, "मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं. इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं."

राष्ट्रपति ट्रंप ने नेतन्याहू को दिया ये जवाब

वहीं नोबेल शांति के लिए किए गए नामांकन को लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नेतन्याहू का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, "बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे इसके बारे में पता नहीं था, आपकी ओर से यह बहुत सार्थक कदम है." वहीं नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की भी तारीफ की. नेतन्याहू ने कहा कि, इजरायल, यहूदी लोग और दुनिया भर के कई अन्य लोग इसकी प्रशंसा करते हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, "मैं आपके नेतृत्व के लिए न सिर्फ सभी इजरायलियों की ओर से, बल्कि यहूदी लोगों और दुनिया भर के कई प्रशंसकों की ओर से आपकी सराहना और प्रशंसा करना चाहता हूं."

ट्रंप ने की नेतन्याहू की मेजबानी की तारीफ

वहीं डिनर मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा की मेजबानी की भी तारीफ की. उन्होंने इसे अपने लिए सम्मान की बात बताई. ट्रंप ने नेतन्याहू को अपना पुराना दोस्त बताया और उनकी सफलता की तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) और सारा का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. वे लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और हमने साथ मिलकर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है. मुझे लगता है कि भविष्य में यह और भी बड़ी सफल होगी."

ये भी पढ़ें: Donald Trump ने किया ऐलान, एक अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया पर लगेगा 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर

ये भी पढ़ें: PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत

Nobel Peace Prize world news in hindi President Trump Benjamin Netanyahu Donald Trump
Advertisment