Advertisment

बीजिंग में साल 2020 तक चलेंगी 10,000 इलेक्ट्रिक बसें

देश के पर्यावरण के हालात में सुधार के लिए बीजिंग में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या मौजूदा 1,000 से बढ़ाकर साल 2020 तक 10,000 की जाएगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बीजिंग में साल 2020 तक चलेंगी 10,000 इलेक्ट्रिक बसें

इलैक्ट्रिक बस

Advertisment

देश के पर्यावरण के हालात में सुधार के लिए बीजिंग में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या मौजूदा 1,000 से बढ़ाकर साल 2020 तक 10,000 की जाएगी। सार्वजनिक परिवहन समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समूह के उप महाप्रबंधक झोंग कियानघुआ के हवाले से बताया कि अगले तीन वर्षो में पूर्ण रूप से बिजली से चलने वाली सार्वजनिक वाहनों की कुल संख्या 10 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दी जाएगी।

झोंग ने कहा कि बिजली से संचालित बसें कम कार्बन उत्सर्जन के साथ कम प्रदूषण करती हैं। प्रत्येक वाहन हर वर्ष कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 45 टन की कमी करेगी ये वाहन पीएम 2.5 से मुक्त होंगे।

और पढ़ेंः चीन ने भारत को डाकोला से बिना किसी शर्त सेना हटाने की दी चेतावनी

इस समय बीजिंग के यानकिंग जिले के दो मार्गो में बिजली से संचालित 50 नई बसों की शुरुआत की गई है। बिजली से संचालित एक बस को चार्ज होने में लगभग 20 मिनट लगते हैं और एक बार चार्ज होने पर यह 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है।

इन दो मार्गो से प्रत्येक वर्ष 34.5 करोड़ लोग यात्रा कर सकते हैं और 1,600 टन से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकता है।

इस समय समूह की ओर से बीजिंग में लगभग 1,020 मार्गो पर बसों का संचालन होता है। समूह वर्ष 2020 तक प्रत्येक वर्ष 30.46 करोड़ यात्रियों को यात्रा कराने में सक्षम होगा।

Source : IANS

Beijing electric buses 10000 electric buses improve the environment deputy general manager Jong Kienghua
Advertisment
Advertisment
Advertisment