Advertisment

अफगानिस्तान: बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच छह महीने में 11 अफगान पत्रकारों की हत्या

अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच साल की पहली छमाही में 11 पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की मौत हुई है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच छह महीने में 11 अफगान पत्रकारों की हत्या

छह महीने में 11 अफगान पत्रकारों की हत्या (IANS फोटो- प्रतीकात्मक)

Advertisment

अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच साल की पहली छमाही में 11 पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की मौत हुई है। एक स्वतंत्र मीडिया सुरक्षा समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से अफगान जनर्लिस्ट सेफ्टी कमेटी (एजेएससी) ने कहा, '2018 के पहले छह महीने अफगानिस्तान में मीडिया सुमदाय व पत्रकारों के लिए सबसे ज्यादा रक्तरंजित रहे। हिंसा और धमकी के करीब 89 मामले रिपोर्ट हुए, जिसमें से 11 में पत्रकारों की हत्या की गई।'

एक जिले में आतंकवादी हमले की घटना को कवर करने के दौरान नौ संवाददाताओं के एक समूह की 30 अप्रैल को आत्मघाती विस्फोट में हत्या कर दी गई। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली।

इसी महीने में दो अन्य पत्रकारों की दक्षिणी कंधार व पूर्वी खोस्त प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रेस सुरक्षा समूह ने हिंसा के विस्तार व जारी रहने व आंतकवादी समूहों द्वारा अफगान पत्रकारों को दी जा रही धमकी को लेकर चिंता जाहिर की। यह आतंकवादी समूह खास तौर से तालिबान व आईएस हैं।

और पढ़ें: यौन शोषण मामले में PTI नेताओं का पर्दाफाश करने से पहले लापता हुईं पार्टी की पूर्व नेता, अपहरण की आशंका

Source : IANS

afghanistan Journalists afghan
Advertisment
Advertisment
Advertisment