अमेरिका में 129 भारतीय छात्रों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए छात्रों पर 'पे एंड स्टे यूनिवर्सिटी वीजा' घोटाले का आरोप लगा है. इतनी बड़ी संख्या में हुई छात्रों की गिरफ्तारी से भारत के विदेश मंत्रायल में हड़कंप मच गया है. मंत्रालय अब इस मामले को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और लगातार अमेरिकी एंबेसी के साथ संपर्क में है. भारत के विदेश मंत्रालय ने छात्रों की गिरफ्तारी के मामले में कहा है कि हमारे छात्रों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि विश्वविद्यालय उनके साथ अवैध तरीके से काम कर रहा था. मंत्रालय से इसे धोखा बताया है.
ये भी पढ़ें- शादीशुदा शख्स के प्यार में पागल थी युवती, बात नहीं बनी तो उसके बुजुर्ग पिता से कर ली शादी.. और फिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के छात्रों ने अमेरिका में स्टूडेंट वीजा को गलत तरीके से इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक छात्रों ने बिना क्लास में बैठे ही रुकने का पैसा चुका दिया. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में ये सारे काम काफी समय से किया जा रहा है. इस जंजाल का भेद खोलने के लिए एक फर्जी विश्वविद्यालय भी बनाया गया, जिसका नाम फार्मिगंटन रखा गया था. विश्वविद्यालय बनने के बाद यहां दाखिले भी हुए, जिसके बाद फार्मिगंटन में दाखिला लेने वाले सत्री छात्रों के वीजा और कुछ दस्तावेजों की जांच की गई. जांच किए जाने के बाद ये सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया, जिसके बाद आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- इस साल से बदल जाएगा आपके जीने का तरीका, Google करने जा रहा है ये बदलाव
फर्जी विश्वविद्यालय मामले में भारत ने कहा है कि अधिकारियों ने भारतीय छात्रों को फंसाया है. भारत की ओर से छात्रों को गिरफ्तार करने के तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी छात्र इस फर्जीवाड़े में जान बूझकर आए हैं. अधिकारियों ने कहा कि छात्र जानते थे कि यहां किसी भी तरीके का एजुकेशनल प्रोग्राम नहीं होगा. इस पूरे मामले में विभिन्न देशों के कुल 600 से भी ज्यादा छात्र गिरफ्तार किए गए हैं.
छात्रों के परिजनों के लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने 24/7 हॉटलाइन सेवा शुरू किया है, जो इस प्रकार हैं- 202-322-1190 और 202-340-2590. इसके साथ छात्रों के परिजन cons3.washington@mea.gov.in पर भी संपर्क सकते हैं.
Source : News Nation Bureau