म्यांमार नदी में दो नावों के टकराने से 20 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को हुआ। पुलिस ने बताया कि नाव में सवार अन्य लोगों को बचा लिया गया है।
म्यांमार नदी में पथेन के पास देर शाम करीब 8 बजे हुई नावों के बीच टक्कर में 20 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। दुर्घटना की वजह शुरुआती रिपोर्ट्स में लाइटहाउस में गड़बड़ी बताया जा रहा है। जब यह भीषण हादसा हुआ उस वक्त नाव में 60 लोग सवार थे।
पथेन पुलिस को जब इस हादसे की सूचना मिली तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नाव में सवार 40 लोगों को बचा लिया गया। पुलिस की माने तो इस हादसे में मृत लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
और पढ़ें: स्वीडन में भारतीय दूतावास के पास हमला, 3 की मौत,कोई भी भारतीय हताहत नहीं
शादी में शामिल होने जा रहे थे लोग
पुलिस ने बताया कि नाव में सवार लोग ज्यादातर एक ही गांव के थे। ज्यादातर लोग आपस में रिश्तेदार थे। ये सभी पथेन में एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिन ने यह भी बताया कि ज्यादातर मृतकों में महिलाएं शामिल थी। पुलिस अन्य लोगों की तलाश में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
और पढ़ें: सीरियाई नागरिकों ने अमेरिकी कार्रवाई पर राष्ट्रपति ट्रंप का दिया धन्यवाद
(इनपुट आईएएनएस के साथ)
Source : News Nation Bureau