ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका

वियतनाम के कुछ परिवारों और सामुदायिक आयोजकों ने शनिवार को आशंका जतायी कि ब्रिटेन में इस सप्ताह एक ट्रक में मिले 39 लोगों में से 20 वियतनामी नागरिक हो सकते हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका

ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शवों में 20 वियतनामियों के होने की आशंका( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

Advertisment

वियतनाम के कुछ परिवारों और सामुदायिक आयोजकों ने शनिवार को आशंका जतायी कि ब्रिटेन में इस सप्ताह एक ट्रक में मिले 39 लोगों में से 20 वियतनामी नागरिक हो सकते हैं. वहीं ट्रक के कथित मालिकों में से एक ने इस घटना में संलिप्तता से इनकार किया है.

ब्रिटिश पुलिस ने शुरू में बताया था कि ट्रक में जिन 31 पुरूषों और आठ महिलाओं के शव मिले हैं, समझा जाता है कि वे सभी चीनी नागरिक हैं. यह ट्रक पूर्वी लंदन के ग्रेज में एक औद्योगिक पार्क में मिला था.

इस हादसे से समूचा ब्रिटेन सदमे में है और इससे यह बात सामने आयी है कि सही कागजात के बिना यूरोप पहुंचने के लिए लोग कैसे खतरनाक मार्ग अपनाते हैं. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई वियतनामी परिवारों को यह डर सता रहा है कि कहीं पीड़ितों में उनके रिश्तेदार तो नहीं हैं जिनके पास हो सकता है फर्जी चीनी पासपोर्ट हो.

ब्रिटेन स्थित सामुदायिक समूह ‘वियतहोम’ ने कहा कि उसे वियतनाम से ‘ऐसे करीब 20 लोगों की तस्वीरें मिली हैं जिनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. इन सभी की उम्र 15 से 45 वर्ष के बीच है’’। वियतनाम ब्रिटेन में बेहतर जीवन की तलाश में मानव तस्करी का मशहूर स्रोत है.'

इसे भी पढ़ें:चलती ट्रेन से गिरने वाला था शख्स, तभी RPF का जवान 'भगवान' बन पहुंचा और..., देखें Video

अंगुएन दिन्ह गिया नामक व्यक्ति ने शनिवार को बताया कि उसे दो सप्ताह पहले बेटे ने फोन कर बताया था कि उसकी ब्रिटेन जाने की योजना है जहां उसे किसी सैलून में काम मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि उनका 20 साल का बेटा अंगुएन दिन्ह लुओंग फ्रांस में रह रहा था. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में यात्रा पर 11,000 पाउंड (14,000 डॉलर) का खर्च आयेगा.

हालांकि गिया को कुछ दिन पहले एक वियतनामी व्यक्ति का फोन आया था जिसने कहा था, ‘कृपया धीरज बनाये रखें क्योंकि कुछ अनहोनी हो सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मेरा बेटा भी उसी ट्रक में था जिसमें सभी लोग मृत पाये गये थे.’

26 वर्षीय वियतनामी महिला फाम थी त्रा माई के भी मृतकों में शामिल होने का अंदेशा है क्योंकि शवों के मिलने से पहले उनके परिवार को भी एक संदेश मिला था.

संदेश की पुष्टि उसके भाई फाम मान्ह कुओंग ने भी की जिसमें लिखा था, ‘मॉम मुझे माफ करना! विदेश जाने की मेरी यात्रा सफल नहीं हो पायी. मॉम मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं! मैं मर रही हूं क्योंकि मैं सांस नहीं ले पा रही हूं.’

कुछ देर बाद उसे भी बहन का संदेश आया जिसमें लिखा था, ‘कृपया मां का कर्ज चुकाने के लिये कड़ी मेहनत की कोशिश करना.’ यह संदेश वियतनाम के समयानुसार बुधवार दोपहर सवा 12 बजे आया था.

परिवार ने वियतनामी अधिकारियों से लापता महिला को तलाशने का अनुरोध किया है.

ट्रक का ड्राइवर 25 वर्षीय व्यक्ति नॉर्दर्न आयरलैंड से था जिसे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार शुक्रवार को एक दंपति को उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के वारिंगटन में गिरफ्तार किया गया. इसमें एक महिला भी शामिल थी जो कथित तौर पर ट्रक मालिकों में से एक थी.

हालांकि दंपति ने इसमें संलिप्तता से इनकार किया है और कहा कि ट्रक एक साल से अधिक समय पहले उन्होंने आयरलैंड की किसी कंपनी को बेच दिया था.

‘द टाइम्स’ ने इनमें से एक आरोपी के हवाले से लिखा, ‘हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.’

चौथा संदिग्ध नॉर्दर्न आयरलैंड का 48 वर्षीय एक व्यक्ति है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

और पढ़ें:कर्नाटक में दिवाली काली कर सरकता है तूफान 'क्यार', मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की दी सलाह

जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम शुरू किया जिससे यह पता चलेगा कि पीड़ितों की मौत कैसे हुई. उनकी पहचान सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

वियतनाम की राजधानी हनोई में विदेश मंत्रालय से एक बयान के अनुसार, लंदन स्थित वियतनामी दूतावास ‘पीड़ितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिये प्रक्रिया तेज’ कर रहा है.'

British UK braitain
Advertisment
Advertisment
Advertisment