पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु संयंत्रों में काम कर रहे चीनी कामगारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Pakistan Atomic Energy Plants) में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों (200 Chinese Citizens) को डेंगू हो गया है. शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
डेली जंग ने बताया कि ये चीनी नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्स बे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं.
सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें: जाधव को काउंसलर एक्सेस देगा पाकिस्तान, चौतरफा घिरने के बाद घुटनों के बल बैठे इमरान
उसमें कहा गया कि प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है और 1,200 मामलों का पता चला है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर को लेकर दुनिया के सामने फिर पिटा पाकिस्तान, मालदीव संसद में भारत ने दिया तगड़ा जवाब
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए के हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे. हालांकि पाकिस्तान को हर जगह चाइना का साथ मिल रहा है लेकिन उसे इस मुद्दे पर दुनिया के बाकी देशों का साथ नहीं मिल रहा क्योंकि सभी देश ये मानते हैं कि जम्मू कश्मीर का मुद्दा भारत का आंतरिक मुद्दा है.
HIGHLIGHTS
- Pakistan के परमाणु संयंत्रों पर काम कर रहे चाइना के नागरिकों को हुई बीमारी.
- खतरनाक डेंगू से पीडित हैं ये चाइनीज नागरिक.
- डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है.