उत्तरी कैलिफोर्निया में क्षतिग्रस्त हुए ओरोविले बांध का आपात मरम्मत कार्य जारी है और इसकी वजह से लगभग 200,000 लोगों को इलाके से खाली कराया जा सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में बाढ़ का डर है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को से 250 किमी दूर उत्तर पूर्व में स्थित ओरोविले में प्रशासन ने एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय निवासियों को खाली कराए जाने के आदेश के बाद की स्थिति की जानकारी दी।
बुट्टी काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि ओरोविले, पालेर्मो, ग्रिडली, थर्मेलिटो, साउथ ओरोविले, ओरोविल डैम और ओरोविल ईस्ट और व्यानडोट्टे जैसे शहरों को खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के जल संसाधन विभाग (डीडब्ल्यूआर) के मूल्यांकन के आधार पर निकासी के निर्देश दिए गए हैं। इस कदम का मुख्य उद्देश्य जनता की रक्षा करना है।
गौरतलब है कि डीडब्ल्यूआर ने देर रविवार रात कहा कि बांध का जल-स्तर घटकर 275 मीटर पर हो गया है, और इससे बांध पर दबाव कम हो गया है। इसके बाद स्थिति में कुछ सुधार आया है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ग्रैमी अवॉर्ड में उड़ा मजाक
ओरोविले झील कैलिफोर्निया का दूसरा सबसे बड़ा जलाशय है और यह बांध अमेरिका का सबसे बड़ा बांध है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस आपात स्थिति से 180,000-200,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
Source : IANS